डॉज कॉइन कैसे खरीदें

How to Buy Doge coin

डॉज कॉइन बिटकॉइन, इथेरियम के बाद सबसे पॉपुलर करेंसी में से एक हैं।

अगर आप डॉज कॉइन करना खरीदना चाहते हैं। तो भारत में कई ऐसे प्लेटफार्म है जिनकी मदद से आप डॉज कॉइन को खरीद सकते हैं।

आज हम आपको Wazirx App के जरिए डॉज कॉइन को खरीदने की प्रोसेस बताएंगे।

Wazirx सबसे पॉपुलर एवं बेहद सरल क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म है। जहां से आप आसानी से डॉज कॉइन की खरीदी व बिक्री कर सकते हैं।

सबसे नीचे दी हुई लिंक पर आपको क्लिक करके वजिरेएक्स ऐप को अपने मोबाइल में स्टॉल करना है।

इसके बाद इस ऐप को ओपेन करके यहां अपना ईमेल, मोबाइल नम्बर सहित पर्सनल डीटेल्स भरकर साइनअप कर लेना है।

इसके बाद केवाईसी का आप्शन आएगा। जहां आपको आधार कार्ड व पैन कार्ड अपलोड करके सबमिट करना होगा।

इस KYC को अप्रूड होने में दो घंटे से लेकर 24 घंटे का समय लगता है। केबाईसी अप्रूड होने के बाद यहां आपको डॉज कॉइन खरीदने के लिए पैसा जमा करना होगा।

पैसा जमा करने के लिए यह ऐप कई आप्शन देता है। जैसे नेफ्ट, यूपीआई आदि।

यहां आप कम से कम 100 रूपए डिपॉजिट कर सकते हैं। पैसा जमा होने बाद आप यहां डॉज काइन की खरीदी कर सकते हैं।

बता दें कि क्रिप्टो में निवेश जोखिम से भरा है। लिहाजा पूरी तरह से जांच-परख के बाद ही यहां निवेश व ट्रेडिंग करें।