Bitcoin की अगले कुछ माह में 54 लाख हो जाएगी कीमत, एक्सपर्ट ने की भविष्यवाणी

Bitcoin करेंसी भले ही वर्तमान समय में निचले स्तर पर कारोबार रहा हो, लेकिन एक्सपर्ट कहते हैं कि..

अगले कुछ माह में यह अपने उच्चतम स्तर 70 हजार डॉलर यानी कि 54 लाख के करीब पहुंच सकता है।

Bitcoin की कीमत उच्चतम  स्तर तक पहुंचने के बाद अगले दो साल तक ऐसी ही बनी रहेगी।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो Bitcoin की कीमत को लेकर यह भविष्यवाणी बायनेंस के सीईओ ने The Guardian को दिए इंटरव्यू में की है।

बायनेंस के सीईओ Changpeng Zhao ने बिटकॉइन की कीमतों को लेकर भावी भविष्य में अच्छे संकेत दिए है।

Changpeng Zhao  ने कहा कि अगले कुछ माह में Bitcoin की कीमत अपने उच्चतम स्तर के करीब पहुंच जाएगी।

जो अगले दो सालों तक 70 हजार डॉलर यानी कि 54 लाख के करीब पर ही कारोबार करती रहेगी।

झाओ कहते है कि 68 हजार डॉलर से 20 हजार डॉलर तक बिटकॉइन की कीमतों में आई गिरावट की रिकव्हरी में..

कुछ माह अथवा कुछ सालों का समय लग सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि भविष्य को लेकर कुछ सटीक नहीं कहा जा सकता।

बता दें कि साल 2017 में बिटकॉइन कीमत 19,783 डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंची थी।

जबकि दिसम्बर 2018 में इस करेंसी की कीमतों में 3 हजार डॉलर तक की गिरावट आई थी।

तो वहीं 2020 में पुनः बिटकॉइन करेंसी 20 हजार डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

जिससे साफ है कि Bitcoin को उच्चतम स्तर हासिल करने में तीन साल का वक्ता लगा।

यदि यही आंकड़े माने तो 70 हजार डॉलर के उच्चतम स्तर तक पहुंचने के लिए Bitcoin को 3 साल का समय लग सकता है।