अभिनय के अलावा इन तीन कामों में Kiara Advani की सबसे ज्यादा रूचि

Kiara Advani All Photo Credit- Google

Kiara Advani आज के समय की बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री में से एक हैं। जो हाल ही में भूल-भुलैया 2 फिल्म में दिखी।

बेहतरीन अदाकारी से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री कियारा अभिनय के अलावा खास शौक रखती हैं।

ऐसे में चलिए जानते हैं Kiara Advani से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जिन्हें शायद ही आप जानते हों।

31 जनवरी 1992 को मायानगरी मुम्बई में जन्मी कियारा के पिता एक बिजनेसमैन हैं।

कियारा का असली नाम आलिया आडवाणी था। जिसे सलमान खान की सलाह पर चेंज करके उन्होंने कियारा रख लिया था।

कियारा ने बॉलीवुड डेब्यू फिल्म फगली से किया था जो कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी।

एक इंटरव्यू में कियारा ने बताया था कि उन्हें अभिनय के अलावा सबसे ज्यादा कौन सी तीन चीजें पसंद हैं।

Kiara ने इंटरव्यू में बताया था कि अगर उन्हें कोई कीट या कीड़ा बनने का मौका मिले तो वह तितली बनना चाहेगी।

ऐसा इसलिए ताकि वह उड़ सके। बता दें कि कियारा कॉफी पीना बेहद पसंद करती हैं।

Kiara Advani से इंटरव्यू में पूछा गया था कि वह सेक्स से ज्यादा किन तीन चीजों को सबसे ज्यादा करना पसंद करती हैं।

जवाब में कियारा ने बताया कि था कि शॉपिंग करना, अच्छी फिल्म देखना व शानदार पिज्जा खाना।

कियारा ने अपनी लाइफ की सबसे डरावनी घटना भी इस दौरान शेयर की।

उन्होंने बताया कि एक बार वह कॉलेज टाइम में क्लासमेंट के साथ ट्रिप गई थी।

जहां आग लग गई थी। यह घटना बेहद डरावनी थी। उस दिन उनकी जान भी जा सकती थी।