ऐश्वर्या राय अभिषेक की इस क्वालिटी से करती है बेहद प्यार
Photo credit-google
ऐश्वर्या राय मिसेज बच्चन साल 2007 में बनी थी। उनकी शादी 20 अप्रैल 2007 को अभिषेक बच्चन से हुई थी।
Photo credit-google
ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन से उम्र में 3 साल बड़ी हैं। इस कपल की शादी को 15 साल बीत चुके हैं।
Photo credit-google
इन 15 सालों में बॉलीवुड का यह पावर कपल कई बार एक-दूसरे को लेकर सुर्खियों में रहा।
Photo credit-google
कई ऐसे भी मौके रहे हैं, जब इन दोनों के बीच अनबन एवं तलाक की खबरें वायरल हुई।
Photo credit-google
लेकिन बाद में यह खबरें महज अफवाह निकली। ऐश्वर्या अभिषेक कई ऐसे मौके रहे हैं जबए एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आए हैं।
Photo credit-google
एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या अभिषेक की क्वालिटियां गिनाई थी। उन्होंने बताया था कि उन्हें अभिषेक की किस क्वालिटी से प्यार है।
Photo credit-google
ऐश्वर्या कहती हैं कि अभिषेक सभ्य, उदार व सिंपल लड़के हैं। वह थोड़े से सख्त व थोड़े क्रेजी हैं।
Photo credit-google
अभिषेक की इन्हीं तमाम क्वालिटीज से उन्हें बेहद प्यार हैं। बता दें कि बीते दिनों ऐश्वर्या ने अभिषेक संग फिल्में करने की ख्वाहिश जाहिर की थी।
Photo credit-google
Learn more