आखिर कैसे हुआ IPL RR टीम में रीवा के Cricketer Kuldeep Sen का चयन

कुछ इस तरह के सवाल कई लोगों के जेहन में जरूर आए होंगे। 

खासकर उस समय जब बेहतरीन गेंदबाजी से कुलदीप ने राजस्थान रॉयल्स टीम को शानदार जीत दिलाई।

तो चलिए जानते हैं इसी सवाल का जवाब, जिसे कुलदीप के पिता रामपाल सेन ने एक इटरव्यू के दौरान बताया।

कुलदीप के पिता रामपाल सेन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि IPL RR के कप्तान संजू सैमसन

जब पहली बार उनके बेटे के बॉलिंग एक्शन को देखा तो वह उससे काफी प्रभावित हुए थे।

मैच समाप्ति के बाद कुलदीप जब संजू से मिले तो उन्होंने बालिंग एक्शन की जमकर तारीफ की।

साथ ही आश्वासन दिया था कि वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (IPL RR Team) की ओर उन्हें खेलने की पेशकश करेंगे।

IPL Auction में कुलदीप सेन को राजस्थान रॉयल्स टीम ने 20 लाख की बोली में अपनी टीम में जगह दी।

कप्तान संजू सैमसन ने कुलदीप पर भरोसा जताते हुए बीते दिन हुए मैच में उन्हें प्रदर्शन का मौका दिया।

कप्तान के भरोसे को कायम रखते हुए कुलदीप ने शानदार बॉलिंग करते हुए टीम को न सिर्फ मैच जिताया।

बल्कि वह क्रिकेट की दुनिया में एक नया चेहरा बन उभरे। लोग कुलदीप के बारे में जानने के लिए गूगल की मदद लेते हुए नजर आएं।

तो हम आपको बता दें कि Kuldeep Sen मध्यप्रदेश के रीवा शहर से लगभग 7 किलोमीटर दूर स्थित  हरिहरपुर गांव के मूल निवासी है।

कुलदीप 5 भाई-बहनों में से तीसरे नम्बर के है। कुलदीप के पिता रामपाल सेन सिरमौर चौराहे में छोटी सी  सैल्यून की  दुकान चलाते हैं।

All Photo Credit- Cricketer Kuldeep sen Instagram

क्रिकेट से जुड़ी तमाम छोटी-बड़ी खबरों के लिए हमारा टेलग्राम चैनल ज्वॉइन करें।