Friday, November 24, 2023
HomeENTERTAINMENTWeb series आश्रम की बबिता ने 'धुंआ धुंआ' song पर बिखेरा जलवा,...

Web series आश्रम की बबिता ने ‘धुंआ धुंआ’ song पर बिखेरा जलवा, वीडियो इंटरनेट पर मचा रहा बवाल

Tridha Choudhury Dhuan Dhuan Song: Web series आश्रम की बबिता ने ‘धुंआ धुंआ’ song पर बिखेरा जलवा, वीडियो इंटरनेट पर मचा रहा बवाल.अपने बेहतरीन अभिनय से वेब सीरीज और फिल्मो में अपना लोहा मनवाने वाली अभिनेत्री त्रिधा चौधरी को आश्रम वेब सीरीज के बाद त्रिधा लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गई हैं. त्रिधा को सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस आये दिन अपने फैन्स के लिए अपनी ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। त्रिधा के गाने ‘धुंआ धुंआ’ ने सोशल मीडिया पर मचा दिया हंगामा ,आइये देखे उनका वीडियो।

एक अलग अंदाज में नजर आई त्रिधा चौधरी

बॉबी देओल की आश्रम वेब सीरीज के बाद पॉपुलर हुई त्रिधा चौधरी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाई हुयी है। ऐसे में एक बार फिर एक्ट्रेस का हटकर अंदाज देखने को मिला. त्रिधा के गाने ‘धुंआ धुंआ’ ने सोशल मीडिया पर कहर मचा दिया है. लाखो की संख्या में लोग देख चुके है उनका यह वीडियो।

यह भी पढ़े: हुस्न सुंदरी है जेठालाल की पत्नी गुलाबों, Hotnees में देती है बबिता जी को टक्कर, Photos देख लट्टू हो जाओगे आप

देखे त्रिधा चौधरी का धुआँधार डांस

आपको बता दे की त्रिधा चौधरी के इस नए गाने को जी म्यूजिक प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया है. इस गाने को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर नक्काश अजीज के अपनी आवाज दी है. इस गाने में त्रिधा जबरदस्त डांस करते हुए दिखाई दे रही है। वीडियो में आप देख सकते है की किस प्रकार त्रिधा बेहद ग्लैमरस लुक में अपने डांस से जलवा बिखेर रही है।

Web series आश्रम की बबिता ने ‘धुंआ धुंआ’ song पर बिखेरा जलवा, वीडियो इंटरनेट पर मचा रहा बवाल

प्रणव वत्स के साथ त्रिधा की जोड़ी खूब रंग लाई

शहूर सिंगर नक्काश अजीज के इस गाने पर प्रणव वत्स के साथ त्रिधा की जोड़ी खूब जंच रही है. दर्जनों वेब सीरीज और फिल्मों में अपना लोहा मनवा चुकीं त्रिधा चौधरी के डांस के लोग दीवाने हो गए हैं. वहीं गाने में प्रणव ने भी उनका बखूबी साथ दिया है. इन दोनों ने डांस में गजब की पर्फोर्मस दी है। जिसे देखते ही फंसे उनके दीवाने हो गए।

यह भी पढ़े: Malaika Arora ने खुली ड्रेस में जमकर कराई हुस्न की नुमाइश, किलर अदाओं से फैंस को किया घायल, देखे वायरल video

इंस्टाग्राम पर 2.7 मिलियन फॉलोवर्स है त्रिधा के

आपको जानकारी के लिए बता दें की, ‘धुआं धुआं’ वीडियो एल्बम के निर्माता विनोद पालीवाल, अनवर शेख और वृन्दा भंडारी हैं. आश्रम वेब सीरीज से लोगो के दिलो में अपनी जगह बनने वाली त्रिधा के सोशल मीडिया अकाउंट की तो उन्हें इंस्टाग्राम पर 2.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं. त्रिधा आश्रम के अलावा Bandish Bandits और शमशेरा जैसी फिल्मों में नजर आई हैं. त्रिधा ने अपने बेहतर अभिनय से जीता लाखो लोगो का दिल।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group