today Weather: Weather update: क्या भीषण गर्मी से मिलेगा छुटकारा? मौसम को लेकर IMD का बड़ा अपडेट, आज से बदल सकता है मौसम का मिजाज देश में गर्मी धधकती आग सी बढ़ रही है. जिसके चलते कई राज्यों में हीट वेव शुरू हो गई है, जिससे आम जन-जीवन को बेहद मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा है. अगर हम दिल्ली NCR की बात करें तो यहां पर सोमवार को अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री पर पहुंच गया, जो इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया है। अब मौसम विभाग द्वारा भीषण गर्मी से सुकून देने वाली बड़ी खबर जारी की है. जिसके अनुसार………
आज फिर पलट सकता है मौसम

आपको बता दे की मौसम विभाग के अनुसार आज मंगलवार को देश में एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है. मंगलवार से लेकर गुरुवार तक दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की सम्भावना जताई जा रही है. इसी के साथ 40- 50 किमी प्रतिघंटा की रफ़्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी, जिससे पूरे दिन के तापमान में लगभग 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज होगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इससे कुछ दिनों तक ही सही लेकिन लोगों को सूरज द्वारा आग उगलती इस भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलेगी.
Weather update: क्या भीषण गर्मी से मिलेगा छुटकारा? मौसम को लेकर IMD का बड़ा अपडेट, आज से बदल सकता है मौसम का मिजाज
पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक और पश्चिमी विक्षोभ की इंट्री

IMD के मुताबिक देश के पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय हो गया है. इस कारन 18 से 20 अप्रैल के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश की बौछार होने की संभावना है. इसी के साथ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विभिन्न हिस्सों में भी आज 18 अप्रैल को भारी बारिश हो सकती है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आज और कल मतलब की 18-19 अप्रैल को भारी बारिश की संभावना है. जबकि ऊंचे इलाकों में बर्फबारी
इन राज्यों में अगले 4 दिनों तक हीट वेव चल सकती है
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक देश के पूर्वी इलाको में आने वाले बिहार, झारखंड, उप हिमालयी क्षेत्र, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में ऐसा अनुमान लगाया है की अगले 4 दिन तक लू के हालात बने रह सकते है. इसी के साथ सिक्किम, ओडिशा और झारखंड में भी अगले 2-3 दिन तक चिलचिलाती गर्मी का कहर बरस सकता है।