Sunday, November 26, 2023
HomeENTERTAINMENTWar 2: ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' में एंट्री करने वाली है...

War 2: ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ में एंट्री करने वाली है ये एक्‍ट्रेस? शुरू कर दी है एक्‍शन की धमाकेदार तैयारी

War 2: ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ में एंट्री करने वाली है ये एक्‍ट्रेस? शुरू कर दी है एक्‍शन की धमाकेदार तैयारी यश राज फिल्‍म्‍स की ‘पठान’ की जबरदस्‍त सफलता के बाद फैंस के बीच YRF की आने वाली स्‍पाई यूनीवर्स फिल्‍मों के ल‍िए एक्‍साइटमेंट और भी बढ़ गया है. ऐसे में खबर है कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की ‘वॉर 2’ (WAR 2) में नई एक्‍ट्रेस शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) की एंट्री हो सकती है.

War 2: ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ में एंट्री करने वाली है ये एक्‍ट्रेस? शुरू कर दी है एक्‍शन की धमाकेदार तैयारी

War 2: ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ में एंट्री करने वाली है ये एक्‍ट्रेस? शुरू कर दी है एक्‍शन की धमाकेदार तैयारी ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) स्‍टारर‍ फिल्‍म ‘वॉर’ (WAR 2) के सीक्‍वेंस की घोषणा हो चकी है. इस बार इस फिल्‍म का न‍िर्देशन ‘ब्रह्मास्‍त्र’ के न‍िर्देशक अयान मुखर्जी करने वाले हैं. इसी फिल्‍म से जुड़ी अब एक ताजा खबर सामने आ रही है. यश राज फिल्‍म्‍स के इस स्‍पाई यूनीवर्स (YRF Spy Universe) में एक नई एंट्री हो सकती है और एक एक्‍ट्रेस ने अपने नए इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट से ये ह‍िंट द‍िया है. ये एक्‍ट्रेस हैं शरवरी वाघ (Sharvari Wagh), ज‍िनका नया इंस्‍टाग्राम वीड‍ियो बता रहे है कि एक्‍ट्रेस काफी जमकर अपनी फ्लैक्‍सेब‍िल‍िटी पर और एक्‍शन स्‍क‍िल्‍स पर काम कर रही हैं.

यह भी पढ़े : – MP Betul: बैतूल के महुए ने विदेश में मचाया धमाल, लेकिन वहां शराब नहीं ऑर्गेनिक चाय बनाएंगे

‘बंटी और बबली 2’ में नजर आ चुकीं एक्‍ट्रेस शरवरी वाघ ने मंगलवार को एक वीड‍ियो शेयर क‍िया है. इस वीड‍ियो में एक्‍ट्रेस बैक-फ्ल‍िप मारती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही वो अपनी ट्रेनर के साथ काफी मेहनत करती भी द‍िख रही हैं. इस क्‍ल‍िप में शरवरी प‍िंक लॉअर और सफेट टॉप में नजर आ रही हैं. द‍िलचस्‍प है कि जहां शरवरी ट्रेनिंग कर रही हैं, वहां दीवार पर Team Tiger ल‍िखा द‍िख रहा है. अब क्‍या ये दर्शकों के लिए कोई ह‍िंट है? क्‍या शरवरी टाइगर श्रॉफ की टीम का ह‍िस्‍सा बने इस फिल्‍म में नजर आएंगी? वैसे सवाल तो काफी हैं. आप भी देख‍िए ये वीड‍ियो

War 2: ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ में एंट्री करने वाली है ये एक्‍ट्रेस? शुरू कर दी है एक्‍शन की धमाकेदार तैयारी

यह भी पढ़े : – Bhopal News: भोपाल के बड़े तालाब में मिली मगरमच्छ जैसा जबड़ा, नुकीली दाँत वाली जानलेवा खतरनाक मछली

एक्‍ट्रेस के इस क्‍ल‍िप पर भी उनसे फैंस लगातार पूछ रहे हैं कि क्‍या वो ‘वॉर 2’ की तैयारी कर रही हैं. अब आखिर शरवरी क‍िस फिल्‍म के लिए इतनी मेहनत कर रही हैं, ये तो एक्‍ट्रेस ही खुलासा करेंगी. यश राज फिल्‍म्‍स की ‘पठान’ की जबरदस्‍त सफलता के बाद फैंस के बीच YRF की आने वाली स्‍पाई यूनीवर्स फिल्‍मों के ल‍िए एक्‍साइटमेंट और भी बढ़ गया है. शाहरुख खान को धमाल मचा चुके है और जल्‍द ही ‘टाइगर’ सीरीज की अगली कड़ी के साथ सलमान खान भी नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही ऋतिक रोशन के साथ ‘वॉर 2’ का भी लोगों को बेसब्री से इंतजार है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group