Motorola G53j/G53y: Vivo, Oppo की वाट लगाने Motorola ने लॉन्च किये अपने दो धाकड़ स्मार्टफोन जाने इनकी कीमत और फीचर्स Motorola ने अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. इन दोनों फोन के नाम Moto G53j और Moto G53y हैं। कंपनी ने इन दोनों फोन को जापान में पेश किया है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ये फोन दूसरे बाजारों में भी दस्तक दे सकता है। आइए एक नजर डालते हैं इन दोनों फोन के फीचर्स पर।

Motorola G53j/G53y: की कीमत की बात करे तो
आपको बता दे ब्रांड ने Moto G53j को 34,800 JPY की कीमत वाले 4GB+128GB सिंगल वैरिएंट में पेश किया है। यह इंक ब्लैक और आर्कटिक सिल्वर रंगों में आता है। दूसरी तरफ, कंपनी ने अभी तक Moto G53y की कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है। इसके इंक ब्लैक, आर्कटिक सिल्वर और पेल पिंक जैसे रंग विकल्पों में आने की उम्मीद है। दोनों फोन की बिक्री जापान में 29 जून से शुरू हो रही है।

Moto G53j, Moto G53y: के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Moto G53j, Moto G53y इन दोनों फोन को एंट्री-लेवल 5G फोन के तौर पर पेश किया गया है। जिसमें 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले नजर आ रहा है। यह डिस्प्ले 720 x 1600 पिक्सल का एचडी+ रेजॉलूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। डिवाइस My UX-आधारित Android 13 के साथ प्री-लोडेड आता है। बेहतर ऑडियो अनुभव के लिए डिवाइस डुअल स्टीरियो स्पीकर से लैस है।

Motorola G53j/G53y: सेफ्टी फीचर्स
इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इसमें फेस अनलॉक और साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा दी गई है। कनेक्टिविटी फीचर के तौर पर मोटोरोला के इन दोनों फोन में वाईफाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी और एक यूएसबी-सी पोर्ट जैसे विकल्प हैं।
यह भी पढ़े- Vivo की पुंगी बजाने आया Samsung का धाकड़ स्मार्टफोन, जहरी फीचर्स के साथ Oneplus की करेगा छुट्टी

Motorola G53j/G53y: कैमरा क्वालिटी
इस फ़ोन के कैमरे क्वालिटी की बात करे तो G53j/G53y में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल के मुख्य कैमरे के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।