Rajasthani Matan Viral Video: Viral Video:रील्स बनाने के लिए इस दुकानदार ने किया उटपटांग काम, शराब डालकर पकाया राजस्थानी मटन, देखे वीडियो स्वाद और एक से बढ़कर एक पकवानो के लिए आज भी भारत सबसे लोकप्रिय यह यहाँ के भोजन की शान यहाँ के मसाले है जो हर तरह के खाने में अपना जायका छोड़ कहने के स्वाद को बढ़ते है। चाहे बटर चिकन हो, पनीर बटर मसाला, आलू करी या फिर चिकन करी। आप जो भी करी खाते हैं, वह अलग-अलग तरीके से बनाई जाती है।
रील्स बनाने के लिए न जाने क्या क्या करते है लोग

आपको बता दे की भारतीय खाने में जान होते है भारत के मसाले। जी हां, इन मसालों का स्वाद और उनकी खूशबू खाने के शौकीन को अपने पास खींच ही लाती है। हालांकि, सोशल मीडिया पर ट्रेडिशनल फूड बेचने वाले स्ट्रीट फूड वेंडर्स के तमाम वीडियोज आपने देखे होंगे। कुछ वेंडर तो खाने की डिश के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट करते नजर आते है। और उनका वीडियो देखते ही देखते वायरल हो जाता है।
देखे वायरल वीडियो
बता दे की इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक क्लिप खूब देखा जा रहा है। आप भी इस वीडियो में देख सकते है की यह शख्स हैट में इसमें एक शख्स शराब के साथ राजस्थानी मटन पकाते हुए नजर आ रहा है। इस वायरल वीडियो में एक स्ट्रीट वेंडर शराब के साथ राजस्थानी मटन करी पकाते हुए नजर आ रहा है। हम देख सकते हैं कि वह गुलाबी रंग की शराब की एक बोतल पकड़े हुए है। वह भारतीय मसालों के साथ 37.5 फीसदी अल्कोहल मटन में मिलाता है। बाकी आप वीडियो में देखिए बंदे ने कैसे मटन तैयार किया।
Viral Video:रील्स बनाने के लिए इस दुकानदार ने किया उटपटांग काम, शराब डालकर पकाया राजस्थानी मटन, देखे वीडियो
वीडियो देख लोगो ने दी जमकर प्रतिक्रिया
यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर @therealharryuppal ने 13 मार्च को पोस्ट किया और लिखा- दो पैग + मटन लेग। यह वीडियो राजस्थान के जयपुर स्थित एक दुकान में फिल्माया गया। इस क्लिप को खबर लिखे जाने तक 37 लाख व्यूज और 1 लाख 43 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। कुछ यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी। एक शख्स ने लिखा कि गर्मी से तो अल्कोहल उड़ गया होगा, उसे इसमें डालने का क्या फायदा? ऐसे मस्तीभरे कमेंट कर रहे यूजर्स