Viral Video : खटिया गाड़ी में पेट्रोल भरवाने पहुंच शख्स, इस जुगाड़ को देख के लोगो ने की जमकर तारीफ
Viral Video : आजकल सोशल मीडिया का जमाना है सोशल मीडिया में रातों-रात कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है एक खटिया को अपनी गाड़ी बना दी इस देसी जुगाड़ को देख ऑन के पुल बांध रहे हैं वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरस होता जा रहा है
खटिया को गाड़ी बनाने का कारनामा भारतीय लोग ही कर सकते हैं साईं वीडियो ट्विटर पर लगातार वायरस होता जा रहा है जहां एक शख्स ने खटिया को गाड़ी बना दी वह गाड़ी लेकर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने गया कहां पर लोगों ने इस गाड़ी को दिखा वही लगातार इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करते जा रहे हैं।

यह भी जानिए :- मात्र 900 के जुगाड़ से AC जैसी ठंडी हवा का आनंद ले सकते है, साधारण पंखे का देशी जुगाड़
देखिये वीडियो
वही लोग इस शख्स की तारीफ भी कर रहे हैं लोगों का कहना है क्या देसी जुगाड़ की तकनीक भारत के बाहर नहीं जानी चाहिए वीडियो ट्विटर हैंडल @Mumbaikhabar9 से नौ जून को पोस्ट किया गया और कैप्शन में लिखा – इनोवेटिव जुगाड़ वही सोशल मीडिया पर वीडियो लगातार तेजी से वायरस होता जा रहा है।
यह भी पढ़िए :- Deshi Jugaad : दो बच्चो ने साइकिल चलाते लगाया देशी जुगाड़, टीमवर्क देख इम्प्रेस हुए 5 मिलियन लोग…..