Monday, May 29, 2023
HomeTrendingViral Video: Fire Shot ट्राई करना लकड़ी को पड़ा भारी, फिर जो...

Viral Video: Fire Shot ट्राई करना लकड़ी को पड़ा भारी, फिर जो हुआ…

Viral Video: पब में आग लगाकर परोसी जा रही थी शराब, Fire Shot ट्राई करना लकड़ी को पड़ा भारी, फिर जो हुआ… आजकल हर जगह पर लोग एक दूसरे की देखा सीखी करके कुछ नया करने के चक्कर में गलती कर बैठते है। दोस्तों आपने फायर पान के बारे में तो सुना ही होगा।इसी तरह फायर शॉट का चलन भी आजकल बार और पब्स में काफी बढ़ गया है।लेकिन कई बार इन फायर शॉट की वजह से हादसे भी हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पब में कस्टमर्स को कुछ नया सर्व करने की उत्सुकता में फायर शॉट तेज आग पकड़ लेता है और एक लड़की आग में झुलस जाती है।

देखे वायरल वीडियो

आपको बता दे की यह वीडियो को @HumansNoContext नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 49 लाख व्यूज मिल चुके हैं। वायरल वीडियो मेंआप देख सकते है की किस प्रकार वेटर पब में एक टेबल पर प्लेट रखकर उसपर एक फायर शॉट बनाता है। फायर शॉट के पास और शराब डालकर उसमें कई फ्लेवर्स डाले जाते हैं। इसी बीच उसे पीने के लिए युवती को एक स्ट्रॉ दिया जाता है। तभी अचानक आग भड़क जाती है।

यह भी पढ़े: Urfi Javed को उनके अन्तरंगी कपड़ों की वजह से नहीं मिली रेस्टोरेंट में इंट्री? मैनेजर पर भड़की एक्ट्रेस, देखे वायरल वीडियो

Viral Video: पब में आग लगाकर परोसी जा रही थी शराब, Fire Shot ट्राई करना लकड़ी को पड़ा भारी, फिर जो हुआ…

फायर शॉट से झुलसी पास खड़ी लड़की

वीडियो में आप देख सकते है एक वेटर द्वारा युवती को स्ट्रॉ देने के बाद वेटर फायरशॉट में और शराब डालता लेकिन अचानक से आग तेजी पकड़ लेती है, जिससे पास बैठी दूसरी लड़की झुलस जाती है। उसकी ड्रेस भी आग पकड़े लेती है। और वह चेयर से नीचे गिर जाती है।

यह भी पढ़े: तपतपाती गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पानी की टंकी में कूदे बन्दर, देखे मस्ती भरा वीडियो

वीडियो देखे अन्य यूजर्स ने दी अपनी प्रतिक्रिया

इस खौफनाक वीडियो को देखने के बाद ट्वविटर पर यूजर्स ने रिएक्शन की बौछार करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा, ‘कुछ नया करने के चक्कर में ये लोग किसी की जान ले लेंगे।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘इस तरह के फायर शॉट बैन किए जाने चाहिए।’ मतलब क्या यह किसी के जान के साथ खिलवाड़ नहीं है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group