Chachi Dance Video: Viral Video: ढोल की थाप पर मुटकी चाची ने किया धमाकेदार डांस, स्टेप्स देख दीवाने हुए लोग, बोले हिला डाला रे!.आये दिनों सोशल मीडिया पर एक से बढकर एक वीडियो वायरल होते रहते है। अगर शादी की की बात आये तो आप जमकर शादी का लुफ्त उठाने से नहीं चूकते है। सहादि मतलब फुल एन्जॉय। आये दिन सोशल मीडिया पर सदी के डांस वीडियो वायरल होते रहते है।आज हम आपको एक चाची का डांस वीडियो बताने वाले है जो सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहा है।
चाची के डांस ने सबको हिला डाला
वीडियो में आप देख सकते है की कैसे यह चची अपनी मस्ती में मगन होकर जमकर डांस कर रही है ,महिला के डांसिंग स्टेप्स देख लोगो ने की उनकी खूब तारीफ। एक शादी समारोह में ढोल की थाप पर थिरकती साड़ी पहने एक महिला का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. चाची के हाहाकारी डांस ने बैंड वाले को भी हिला कर रख दिया. इसे इंस्टाग्राम पर _@adit_xs नाम के यूजर ने शेयर किया है और इसे 88,000 से अधिक लोग पसंद कर चुके है ,वीडियो देख लोगो का बन गया दिन।
वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया हाहाकार
नीली साडी पहनी इस मोती सी दिखने वाली महिला के प्यारे और जबरदस्त डांस ने सचमुच इंटरनेट पर आग लगा रही है और आपको इसे एक बार जरूर देखना चाहिए. वायरल हो रहे वीडियो में, साड़ी पहने महिला को उत्साह से मस्ती भरे मूड में थिरकते हुए देखा जा सकता है. उनका आत्मविश्वास और उत्साह निश्चित रूप से आपका दिल जीत लेगा और आपको हमारी तरह इस क्लिप पूरी तरह देखने पर मजबूर कर देगा।
Viral Video: ढोल की थाप पर मुटकी चाची ने किया धमाकेदार डांस, स्टेप्स देख दीवाने हुए लोग, बोले हिला डाला रे!
चाची का डांस देख दीवाने हुए लोग
आपको बता दे की यह वीडियो इंस्टाग्राम पर 10 फरवरी को पोस्ट किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से, इस क्लिप को दस लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है और यह संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. वीडियो को 88,000 लाइक्स भी मिले हैं. महिला के डांस परफॉर्मेंसने सचमुच इंटरनेट पर हाहाकार मचा दिया है।
यह भी पढ़े: फिल्म ‘कोई मिल गया’ का बिट्टू सरदार अब दिखता है बांका गबरू जवान, देखे लेटेस्ट Photos
वीडियो देख लोगो ने दी अपनी प्रतिक्रिया
वीडियो देखने के बाद कमेंट बॉक्स में लोगो ने की कमेंट के बौछार. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “इसका मजाक मत उड़ाइए. उसे भी डांस, लाइव, एन्जॉय और हर चीज का अधिकार है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “उनकी ऊर्जा मूल्यवान भांगड़ा को सलाम!” ए किसी ने लिखा देख रहे हो न विनोद धरती को हिला दिया।