Viral video : छात्र ने चिलचिलाती गर्मी में किया कुछ ऐसा जुगाड़, और फिर निश्चिन्त होकर सो गया आप भी जानिए ऐसा क्या किया….
वायरल वीडियो भरी दोपहरी के बीच स्कूल में चल रहे प्रोग्राम में एक बच्चा घोड़े बेचकर सोता नजर आ रहा है, जिसे देखकर लोगों को अपनी किस्मत पर रश्क हो रहा है.
नींद हमेशा से ही आरामपसंद लोगों की पहली प्राथमिकता रही है. नींद इतनी कीमती चीज है कि, इसे सोना कहा गया है. आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ में नींद बेचारी कब गायब हो जाती है, पता नहीं चलता. यूं भी इस मुएं मोबाइल के चक्कर में लोगों ने नींद से बेवफाई कर डाली है, लेकिन आज के जमाने में भी नींद के कुछ ऐसे कद्रदान बचे हैं, जिन पर नाज किया जा सकता है. ऐसा ही नींद का एक कद्रदान इस वीडियो में दिखाई दे रहा है,
जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में तपती धूप में भाषण के बीच ही स्कूल का एक बच्चा घोड़े बेचकर सोता हुआ दिखाई रहा है. आप इस वीडियो को देखेंगे तो सचमुच आपको उबासी और हंसी एक साथ आ सकती है, इस बात की गारंटी ले लीजिए.
तेज गर्मी में बिंदास होकर सो रहा स्टूडेंट
वीडियो में आप देख सकते हैं कि, एक नेताजी का भाषण चल रहा है, लाउडस्पीकर का शोर, आस-पास भागते लोग, तेज गर्मी में गर्म आवाज फेंकता पंखा और ऊपर से गर्मी से लाल-पीले होते सूरज महाराज, ऐसी दुर्गम सिचुएशन में स्कूल का ये स्टूडेंट दो तीन कुर्सियों को पलंग बनाकर सोया पड़ा है. उसने धूप से बचने के लिए मुंह के ऊपर किताब रखी है और आराम फर्माने के लिए कुर्सियों पर पैर रख हुए हैं.
यह भी देखिये :- Bike stunt accident : बाइक पर सवार तीन लड़के बीच सड़क पर अजीबोगरीब स्टंट करने की फिराक में थे, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ
आस-पास का माहौल देखकर किसी भी इंसान को इस स्थिति में नींद क्या चैन तक नहीं आ सकता है. सलाम है नींद के इस मोटे ताजे सिपाही को, जो सारे घोड़े बेचकर सो रहा है.
जीवन में चाहिए यही वाली नींद
इस वीडियो को ट्विटर पर हंसना जरूरी है नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है, ‘ये वाली नींद चाहिए जीवन में.’ बात भी सही है, ऐसे खुशनसीबों को ही इस तरह की बेलौस, बिंदास और चैन की नींद आती है, वरना लोगों को आजकल टेंशन में नींद नहीं आती. इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. लोग नींद की खुराक पूरी कर रहे इस बच्चे को काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किया है, उतना फैट जमा करो, नींद आ जाएगी.
यह भी जानिए :- Skin Care Routine : इस नुस्खे से आपका चेहरा एक दम चाँद जैसा चमक उठेगा बस रोज रात को लगाना होगा आपको ये