Viral Video : बाघ के साथ मस्ती कर रही थी लड़की, बाघ ने मारा लफाड़ा, हो गई हवा टाइट
Girl Playing With Tiger: घर में जानवरों का पालने का शौक बहुत से लोगों को होता है. ज्यादातर लोग पेट एनिमल के तौर पर डॉग्स को पसंद करते हैं क्योंकि ये बड़ी ही आसानी से परिवार के सदस्य की तरह घुल-मिल जाते हैं और काफी वफादार भी होते हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें खतरनाक जानवरों को पालने या फिर उनके साथ फोटो खिंचाने का शौक होता है. एक लड़की भी ऐसा ही कर रही थी, जब उसके साथ कांड हो गया.
अगर इस तरह के खतरनाक खेल खेले भी जाएं, तो आपको हर पल सावधान रहने की ज़रूरत होती है. अब जानवर जंगली और खूंखार प्रवृत्ति का है तो वो कभी भी बिदक सकता है और देखते ही देखते मज़ा, सज़ा बन सकता है. इस वीडियो में भी लड़की के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, जिसके बाद तो वो इतनी बुरी तरह फंस गई कि समझ ही नहीं आया कि कौन से रास्ते जाए.
यह भी जाने :- दुल्हन के साथ सोया पति सुबह उठते ही पंहुचा पुलिस स्टेशन, बताई ऐसी बात जिसे सुन कर पुलिस भी हुई हैरान
लड़की का प्यार टाइगर को नहीं आया रास
वीडियो में लड़की बिल्कुल टाइगर के पास खड़ी दिख रही है. वो बड़े ही आराम से उसके साथ मस्ती कर रही होती है, मानो ये बाघ नहीं बल्कि कोई पालतू कुत्ता-बिल्ली हो. लड़की बाघ के सिर पर हाथ फेरकर उसे पुचकार ही रही होती है कि अगले पल खौफनाक नज़ारा दिखता है. बाघ को लड़की का प्यार रास नहीं आता और वो उसके हाथ को लपक लेता है. लड़की कुछ ट्रिक्स के ज़रिये इसे छुड़ाने की कोशिश करती है लेकिन बाघ उसे छोड़ने के मूड में नहीं दिखता.

देख कर दांग रह गए लोग
इस खौफनाक वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @earth.reel नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. कैप्शन में पूछा गया है – ‘अगर आप इस सिचुएशन में होते, तो क्या करते?’ 3 दिन पहले शेयर किए गए वीडियो को अब तक करीब 70 हज़ार व्यूज़ और 3 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने कहा है कि जिसे ज़िंदगी से प्यार न हो, वो बाघ पाल ले.
यह भी पढ़िए :- मार्केट में बवाल मचाने आई इनोवा, अर्टिका से भी शानदार लुक में 7 सीटर कार, होने वाली है ग्रेंड एंट्री