सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का गार्जियस लुक सिने जगत के दिग्गज स्टार धर्मेन्द्र को खूब भाया है। लिहाजा तस्वीर में वह खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाएं। अब एक्टर का यह कमेंट सुर्खियां बटोर रहा है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने ट्वीटर एकाउंट से अपनी खूद की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की। तस्वीर में एक्ट्रेस का गॉर्जियस लुक खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस तस्वीर पर नजर जब सिने जगत के दिग्गज स्टार धर्मेन्द्र की पड़ी तो वह लट्टू हो गए। लिहाजा वह सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की तस्वीर को लाइक करने से खुद को रोक नहीं पाए। आगे धर्मेन्द्र ने एक्ट्रेस की तारीफ में कमेंट भी किया। जो अब सुर्खियां बटोर रहा है।

एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर यह लिखा
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने ट्वीटर पर खुद की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘डांसिंग लाइट्स, पर्पल ह्यूज और रिफ्लेक्टिंग माउंटेन्स! खूबसूरत यात्रा को सेल्फी में कैद करते हुए। तस्वीर में सुष्मिता (Sushmita Sen) सिर पर गुलाबी दुपट्टा डाले व आंखों पर सन ग्लास लगाए हुए है। तस्वीर में वह कार में बैठी हैं। फोटो में उनका ग्लॉसी लिप उनके लुक को और भी हॉट बना रहा है। तस्वीर से साफ पता चलता कि एक्ट्रेस ट्रेवल कर रही है। लिहाजा वह कार में बैठे-बैठे बाहर के नजारे के साथ ही खुद की तस्वीर कैमरे में कैद की।
The dancing lights, purple hues & reflecting mountains!!! A beautiful journey captured with a Self..ie 😉😄❤️ pic.twitter.com/06C5QcwuXj
— sushmita sen (@thesushmitasen) February 21, 2022
धर्मेन्द्र ने सुष्मिता की तस्वीर लिखा..
वैसे तो सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की इस तस्वीर पर कई लोगों ने कमेंट व लाइक किया। जहां दिल व फायर इमोजी शेयर करके अपना प्यार बरसाया। तो वहीं जब सुष्मिता की इस तस्वीर पर धर्मेन्द्र की नजर पड़ी तो वह भी एक्ट्रेस की खूबसूरती पर फिदा हो गए। और खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए। आगे धर्मेन्द्र ने प्यार भरा रिएक्शन देते हुए लिखा कि शानदार शानदार शानदार, अब्रीन, कुछ प्यार भरी बातें पढ़कर ही मुझे खुशी मिलती है। अंत में अभिनेता लिखते है कि जीती रहो।

बता दें कि अपनी तस्वीर में धर्मेन्द्र के कमेंट को देखकर एक्ट्रेस सुष्मिता (Sushmita Sen) ने भी तुरंत रिप्लाई दिया। उन्होंने लिखा कि धन्यवाद। तो अभिनेता आखिरी में नेक रूह, हिम्मतवर खातून करार देते हुए ढेर सार प्यार अपनी ओर से दिया।
बताते चले कि धर्मेन्द्र अब भले ही उम्र की वजह से सिनेमा से दूर हो, लेकिन वह सोशल मीडिया में खासा एक्टिव रहते हैं। जहां वह अपनी पुरानी यादों से जुड़ी पोस्ट शेयर करते रहते हैं।