Monday, May 29, 2023
HomeLIFE STYLEVastu Tips for House: नहीं कर रही आपकी किस्मत काम तो घर...

Vastu Tips for House: नहीं कर रही आपकी किस्मत काम तो घर में रखे ये वस्तुए होगी दिन दोगुनी रात चौगुनी……

Vastu Tips for House: नहीं कर रही आपकी किस्मत काम तो घर में रखे ये वस्तुए होगी दिन दोगुनी रात चौगुनी……

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि अगर आप उन्नति और सुख-समृद्धि चाहते हैं तो घर पर कुछ वस्तुएं रख लें. इससे आपके दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करता है.

वास्तु दोष के उपाय : हर व्यक्ति अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कमाना करता है, और उसे बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास भी करता रहता है. हर संभव प्रयास पर भी उसे सफलता नहीं मिल पाती है. जिसका कारण वास्तु दोष भी हो सकता है. अगर आप भी लाख मेहनत कर रहे हैं लेकिन फिर भी आपको सफलता नहीं मिल रही है तो इसका कारण वास्तु दोष भी हो सकता है.  वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि अगर आप उन्नति और सुख-समृद्धि चाहते हैं तो घर पर कुछ वस्तुएं रख लें. इससे आपके दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार इन चीजों का रखें ध्यान

  • – शास्त्रों के अनुसार सोते समय आपका सिर पूर्व या दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए. सिर को पूर्व दिशा की ओर रखने से ज्ञान बढ़ता है और जब आपका सिर दक्षिण दिशा की ओर होता है तो इससे उम्र बढ़ती है.
  • – शास्त्रों के अनुसार तुलसी का पौधा बहुत ही शुभ माना गया है. इसलिए इस पौधा अपने घर में अवश्य लगाएं. तुलसी के पौधे को रोज जल दें और सुबह-शाम दीपक जलाएं. 
  • – घर से कोई भी टूटा हुआ फर्नीचर, बर्तन, कांच या अन्य कोई भी वस्तु तुरंत फेंक दें, क्योंकि टूटी हुई वस्तुएं और चीजें नकारात्मक ऊर्जा को लाती हैं.

यह भी पढ़िए :- अगर आपका COOLER भी नहीं दे रहा ठंडी और तेज हवा तो करे ये सेटिंग हो जायेगा पहले से भी तेज़ AC को करेगा फेल …..

  • – सुबह पूजा करते समय हमेशा शंख बजाएं. इससे घर में सकारात्मकता बनी रहती है. और आपको भी पॉजिटिव एनर्जी का एहसास होगा.
  • – गाय के गोबर से बना दीपक जलाएं. इसके बाद इसे घर के मुख्य द्वार के बीच में रखें. इससे घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है और घर में माहौल भी खुशनुमा बना रहता है.
  • – अगर घर में बार-बार झगड़ा होता है या फिर हमेशा तनाव की स्थिति बनी रहती है, तो पवित्र गंगा जल में थोड़ा सा दूध मिलाकर घर में छिड़कें. इससे घर में शांति बनी रहेगी और बुरी शक्तियों का प्रभाव भी कम होगा.

यह भी पढ़िए :- STREE 2 RELEASE DATE OUT: इस दिन देगी परदे पर धमाकेदार दस्तक राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर आएंगे नजर

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Hindi NEWS11 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group