Wednesday, November 29, 2023
HomeENTERTAINMENTVarun Dhawan की भतीजी Anjini Dhawan के कातिल डांस मूव्स देख जानवी...

Varun Dhawan की भतीजी Anjini Dhawan के कातिल डांस मूव्स देख जानवी और अनन्या पांडे भी शर्मा जायेगी

Varun Dhawan की भतीजी Anjini Dhawan के कातिल डांस मूव्स देख जानवी और अनन्या पांडे भी शर्मा जायेगी बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) की भतीजी अंजिनी (Anjini Dhawan) धवन की पॉपुलैरिटी किसी स्टार से कम नहीं है. 23 साल की उम्र में उन्होंने अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग तैयार कर ली है. अंजिनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अब उन्होंने अपन एक वीडियो शेयर किया है, जो इंटरनेट पर छा गया है. उनके डांस पर फैंस फिदा हो गए हैं.

Anjini Dhawan के कातिल डांस मूव्स देख जानवी और अनन्या पांडे भी शर्मा जायेगी

Anjini Dhawan के कातिल डांस मूव्स देख जानवी और अनन्या पांडे को भी आ जायेगी सरम वीडियो में देखा जा सकता है कि अंजिनी धवन ब्लैक आउटफिट में कमाल की लग रही हैं. वह डांस स्टूडियो में हैं और कैटरीना कैफ के गाने ख्वाब देखे पर धमाकेदार डांस कर रही हैं. उनके साथ दो और लड़कियां भी डांस कर रही हैं. अंजिनी ने कैटरीना कैफ के डांस स्टेप्स को हूबहू कॉपी किया है. कैमरे के सामने वह एक प्रोफेशनल डांसर की तरह डांस कर रही हैं.

यह भी पढ़े : – STREE 2 RELEASE DATE OUT: इस दिन देगी परदे पर धमाकेदार दस्तक राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर आएंगे नजर

Anjini Dhawan के कातिल डांस मूव्स देख वीडियो पर फैंस ने यूं लुटाया प्यार

Anjini Dhawan के कातिल डांस मूव्स देख वीडियो पर फैंस ने यूं लुटाया प्यार अंजिनी धवन के डांस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. फैंस डांस देख उनकी यह कायल अदा के दीवाने हो गए एयर अपने आप पर काबू खो बैठे और सोशल मीडिया पर किये जैम कर कमैंट्स मे तारीफ की है, तो किसी ने उन्हें लुक को हॉट बताया है. इसके अलावा यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में फायर इमोजी की बरसात कर दी है. देखते ही देखते अंजिनी धवन का ये वीडियो वायरल हो गया है. 

गाना ख्वाब देखे कैटरीना कैफ और सैफ अली खान की फिल्म रेस का है. ये फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी जिसमें अक्षय खन्ना और बिपाशा बसु ने भी काम किया था. अब्बास-मस्तान के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.

यह भी पढ़े : – SPLENDOR और PLATINA की बढ़ गयी टेंशन HONDA ने लॉन्च की 100CC की नयी धाकड़ बाइक, माइलेज में प्लैटिना को भी करेगी फेल!

Varun Dhawan की भतीजी Anjini Dhawan इस ब्लैक ड्रेस में बहुत हॉट लग रही है जो तस्वीर भी काफी वायरल हुई है

23 साल की उम्र में पॉपुलर हुईं वरुण धवन की भतीजी

बताते चलें कि अंजिनी धवन (Anjini Dhawan), वरुण धवन (Varun Dhawan) के कज़न सिद्धार्थ धवन की बेटी हैं. चर्चा है कि अंजिनी धवन बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. उन्होंने हाल ही में अपना 23वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. अंजिनी अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं जिन्हें उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group