कानुपर की सड़कों पर Varun Dhawan ने दौड़ाई बुलेट गाड़ी तो दर्शकों ने सिटियां बजा किया बवाल

कानुपर की सड़कों पर Varun Dhawan ने दौड़ाई बुलेट गाड़ी तो दर्शकों ने सिटियां बजा किया बवाल

बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों उत्तर प्रदेश के कानुपर शहर में हैं। जहां वह बीते दिनों सड़क पर बुलेट की सवारी करते दिखे तो दर्शकों ने सिटियां बजाकर जमकर बवाल मचाया। दरअसल बवाल से मतलब यह है कि वरूण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बवाल की शूटिंग के लिए कानपुर पहुंचे हुए हैं। जहां वह बीते दिनों आंखों में गोगल, व बुलेट की सवारी कर फिल्म से जुडे़ कई सीन शूट किए।

कानुपर की सड़कों पर Varun Dhawan ने दौड़ाई बुलेट गाड़ी तो दर्शकों ने सिटियां बजा किया बवाल

दंगल फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी बवाल फिल्म की शूटिंग के लिए कानपुर का लोकेशन चूज किया। जिसके चलते बीते दिनों बवाल फिल्म से जुड़ा एक सीन कानपुर की गलियों में शूट किया गया। सुबह के समय शूट हो रहे इस सीन को देखकर स्थानीय लोग खासा उत्साहित दिखे। वह वरूण धवन को एकाएक कानपुर शहर में देखकर सीटियों से अभिनेता का स्वागत किया। वरूण धवन (Varun Dhawan) के कानपुर में होने की खबर लोगों ने काफी तेजी से सर्कुलेट किया। नतीजा यह रहा कि देखते ही देखते वरूण धवन व उनकी फिल्म की शूटिंग को देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ मौजूद हो गई। हालांकि भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल वहां मौजूद रहा।

वरूण ने किए जर्बदस्त एक्शन

रिपोर्ट की माने तो फिल्म के निर्देशक जैसे ही एक्शन बोले वरूण धवन (Varun Dhawan) आंखों में गोगल लगाए बुलेट की सवारी करते हुए जर्बदस्त एक्शन शॉट देते हुए नजर आए। वरूण इस दौरान झगड़ा करते हुए शानदार बुलेट की सवारी की। बता दें कि वरूण धवन की फिल्म बवाल की शूटिंग 19 अप्रैल तक कानुपर में की जानी है। जिसके लिए कई लोकेशन टीम द्वारा चूंज किए गए। जिसमें वरूण धवन के साथ ही कई जूनियर एक्टरों के सीन फिल्माएं जाने हैं।

वरूण धवन ने दिया ऑटोग्राफ

कानपुर की गलियों में अभिनेता वरूण धवन (Varun Dhawan) पहुंचे और फैंस आटोग्राफ न ले संभव नहीं हैं। फिल्म की शूटिंग करके जैसे ही अभिनेता वरूण धवन फ्री हुए। फैंस ने सिटी बजाकर अभिनेता का जमकर स्वागत किया। इस दौरान अभिनेता ने अपने फैंस को आटोग्राफ भी दिया।

Also Read- मां ऐश्वर्या पिता अभिषेक के साथ आरती गाती दिखी बेटी आराध्या, वीडियो हुआ वायरल तो लोग बोले…

Also Read- फिल्म कल हो ना हो कि जिया अब हो चुकी है स्टाइलिश और हॉट, तस्वीरें देखकर खुश हो जाएगा दिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *