Used Car : अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो कम बजट में कई बेहतरीन कारों की जानकारी लेकर हम आपके लिए आए हैं। इन कारों की कीमत सिर्फ ₹45000 से शुरू हो जाती है। इतनी कम कीमत पर तो आप को नई बाइक भी नहीं मिलेगी। यह सभी कारे आपको पुरानी कार बेचने वाली कंपनी ट्रू वैल्यू शॉप की वेबसाइट पर देखने को मिलेगी।
Wagon R LXI
वेबसाइट पर यह कार 2008 मॉडल की बताई जा रही है जो अब तक 184660 किलोमीटर चल चुकी है और अभी तक यह कार अपने फर्स्ट ओनर के पास है। इस पेट्रोल कार की कीमत ₹52000 रखी गई है।
Alto LX
अल्टो की कार अगर आपको पसंद है तो 2007 मॉडल की यह गाड़ी लगभग 98914 किलोमीटर चल चुकी है और इस समय अपने तीसरे ऑनर के पास है। यह कार रेवाड़ी में उपलब्ध है जिसकी कीमत सिर्फ ₹45000 रखी गई है।

Swift LXI
यह गाड़ी इस समय अपने दूसरे ऑनर के पास है। 2008 मॉडल की यह कार 84886 किलोमीटर चल चुकी है। पेट्रोल पर चलने वाली इस गाड़ी की कीमत ₹125000 रखी गई है।
Ritz LDI
यह कार 2011 मॉडल की है जिसे इसके तीसरे मालिक द्वारा ऑनलाइन सेल किया जा रहा है। यह अब तक 169315 किलोमीटर चल चुकी है। ग्रे कलर की इस कार को ₹115000 में सेल के लिए रखा गया है।
A Star VXI
यह कार 79685 किलोमीटर चल चुकी है जो इसके पहले मालिक द्वारा ऑनलाइन सेल की जा रही है। पेट्रोल से चलने वाली है कार ग्रे कलर की है जिसकी कीमत ₹73000 रखी गई है।
Also Read- Old Note : चलन से बाहर हो चुका एक रूपए का यह नोट बना देगा मालामाल, झट से कर डालिए यह काम!
Also Read- Business Idea: 25000 निवेश से शुरू करें यह बिजनेस, महीने में बैग भरकर आएगा पैसा