Urvashi Rautela के कांस फिल्म फेस्टिवलका में पहने ड्रेस को देख लोगो ने दिए नए नाम, किसी ने बोला ‘जटायु’ तो किसी ने कहा ‘तोता परी’ कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में अब तक सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं, तो वो उर्वशी रौतेला हैं। अभी अभी पिछली बार भी उर्वशी का मगरमछ वाला फोटो भी वायरल हुआ था जिसमे उर्वशी ने खूब सुर्खिया बटोरते नजर आ रही थी और उनका वह लुक काफी चर्चित भी रहा था और बात की जाये उर्वशी के मेक अप की तो अभी पिछली बार उर्वशी के लिप्सटिक लुक ने भी उनकी खूबसूरती में चार चाँद लगा दिए थे जिसकी वजह से वह लगातार सुर्खिया बटोरने में टॉप पर रही है वह अब तक 7 से अधिक ड्रेसेज में दिख चुकी हैं। अपने सी-ग्रीन लिपस्टिक से लेकर मगरमच्छ वाले नेकलेस कारण उनकी खूब चर्चा हुई है। अब 76वें कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर एक्ट्रेस के नए लुक ने हर किसी को चौंका दिया है। उर्वशी ने इस बार हरे रंग की फीदर ड्रेस पहनी, जिसे देखकर इंटरनेट पर जमकर शोर मचा हुआ है। कोई उनकी तुलना पोकेमोन से कर रहा है, तो किसी को वह तोता परी दिख रही हैं। और तो और एक यूजर ने तो उन्हें जटायु भी बता दिया है।
Urvashi Rautela के कांस फिल्म फेस्टिवलका में पहने ड्रेस को देख लोगो ने दिए नए नाम, किसी ने बोला ‘जटायु’ तो किसी ने कहा ‘तोता परी’
Urvashi Rautela रेड कार्पेट पर हरे पंखों वाले सेक्विन से सजे फ्लोर-लेंथ गाउन पहन पहुंचीं। यह शानदार ड्रेस देख हर कोई रह गया दंग आखिर ये न्यू लेटेस्ट ड्रेस सायद पहले किसी ने ना देखा हो यह ड्रेस डिजाइनर Ziad Nakad के स्प्रिंग समर 2023 कचुअर कलेक्शन से है। उर्वशी ने इस ड्रेस के साथ हरे पंखों से सजे हुए हेडगेयर, झुमके, अंगूठियां, खुले बाल, बोल्ड आई मेकअप, प्लम लिप शेड और हैवी कॉन्टूरिंग को भी अपनाया।

Urvashi Rautela के कांस फिल्म फेस्टिवलका में पहने ड्रेस को देख लोगो ने दिए नए नाम, किसी ने बोला ‘जटायु’ तो किसी ने कहा ‘तोता परी’
Urvashi Rautela के कांस फिल्म फेस्टिवलका में पहने ड्रेस को देख लोगो ने दिए नए नाम, किसी ने बोला ‘जटायु’ तो किसी ने कहा ‘तोता परी’ सोशल मीडिया पर उर्वशी के लुक की पहली झलक आते ही यूजर्स और फैंस इस पर जमकर कॉमेंट करने लगे। एक ओर जहां सबने एक्ट्रेस के अनूठे फैशन की तारीफ की, उनकी खूबसूरती को दिल लूटने वाला बताया, वहीं फैशन अकाउंट ‘डाइट सब्या’ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उर्वशी के लेटेस्ट लुक को शेयर करते उर्वशी की तुलना तोते जैसी बड़ी चिड़िया से की है।

Urvashi Rautela के कांस फिल्म फेस्टिवलका में पहने ड्रेस को देख लोगो ने पोकेमोन से भी हुई तुलना

Urvashi Rautela के कांस फिल्म फेस्टिवलका में पहने ड्रेस को देख लोगो ने पोकेमोन से भी हुई तुलना मजेदार बात यह है कि हर कोई उन्हें इस लुक में देख दंग रह गया और नए नए नाम देने लगे हर कोई अलग अलग नाम से तुलना करने लगे डायट सब्या के साथ ही बहुत से यूजर्स को उर्वशी का यह लुक पोकेमोन के प्रजाति सेप्टाइल जैसा लग रहा है। जबकि एक ने उन्हें ‘तोता परी’ नाम दिया है। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मेरी मां ने 6वीं क्लास में मेरे लिए ऐसा ही आउटफिट बनवाया था और मैं इस फेवरेट ड्रेस में तोते की तरह तैयार हुई थी।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘मुझे भरोसा नहीं हो रहा है कि उर्वशी ऐसे भी कपड़े पहन सकती हैं। वह जटायु की तरह लग रही हैं।’