Urvashi Rautela and Rishabh pant : बर्थडे के बाद से हैं सुर्खियों में दोनों ….. ऋषभ – `मेरा पीछा छोड़ दो बहन ‘

Urvashi Rautela and Rishabh pant : बर्थडे के बाद से हैं सुर्खियों में दोनों ….. ऋषभ - `मेरा पीछा छोड़ दो बहन '

Urvashi Rautela and Rishabh pant : बर्थडे के बाद से हैं सुर्खियों में दोनों ….. ऋषभ – `मेरा पीछा छोड़ दो बहन ‘

Urvashi Rautela and Rishabh pant : बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंथ इन दिनों ट्रेंड में चल रहे हैं। यह पहली बार नहीं हैं। इससे पहले भी ये दोनों ट्रेंड में दिखाई दिए थे। पिछले ही साल उर्वशी (Urvashi Rautela) ने ट्विटर पर ऋषभ पंथ को बर्थडे विश किया था, और अब उन्होंने एक इंटरव्यू दिया हैं जिससे सनसनी मची हुईं हैं। मगर इसी के चलते ऋषभ पंथ ने भी एक जवाब दिया हैं जो काफी वायरल हो रहा हैं। इन दोनो के बीच मामला इतना ज्यादा बड़ गया की पंथ को कहना पड़ गया कि मेरा पीछा छोड़ दो बहन।

Urvashi Rautela and Rishabh pant : बर्थडे के बाद से हैं सुर्खियों में दोनों ….. ऋषभ - `मेरा पीछा छोड़ दो बहन '

हालांकि सब जानते हैं की यह सिलसिला इन दोनों के बीच पिछले साल शुरू हुए था। क्योंकि पिछले साल उर्वशी (Urvashi Rautela) ने ट्विटर पर ऋषभ पंथ को बर्थडे विश किया था। उस वक्त भी उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं लिखा था और केवल लिखा था हैप्पी बर्थडे ऋषभ पंथ । इस वक्त भी दोनो के नाम काफी ट्रेंडिंग में हैं।

Urvashi Rautela and Rishabh pant : बर्थडे के बाद से हैं सुर्खियों में दोनों ….. ऋषभ - `मेरा पीछा छोड़ दो बहन '

वैसे भी ऋषभ पंथ और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) कभी साथ नजर नहीं आए हैं, मगर मीडिया में इनके अफेयर की काफी चर्चा चली हैं। इसी दौरान हाल ही में उर्वशी ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमे इन्होंने ‘मिस्टर RP’ नाम लिया। इसमें उन्होंने पूरा नाम नहीं लिया था। लेकिन फैंस इसे ऋषभ पंथ ही समझ रहे हैं और इसके बाद ऋषभ पंथ ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के जवाब दिया। मगर फिर उन्होंने वो पोस्ट हटा भी दी। मगर उसका स्क्रीनशॉट वायरल हो गया।

उर्वशी (Urvashi Rautela) ने एक किस्सा सुनाते हुए बताया कि एक बार जब वह वाराणसी से दिल्ली शूटिंग के लिए आई थीं। तब मिस्टर पंथ मिलने के लिए आए थे। वो लॉबी में इंतजार कर रहे थे मगर मैं सो गईं थीं और यह मुझे बाद में पता चला। मेरे फ़ोन में 17 मिस्ड कॉल थी। और फिर मेने बाद में कहा जब आप मुम्बई आओगे तो हम मिलेंगे और हम मिले भी थे। मगर तब तक मीडिया को पता चल गया था और मीडिया जो बनने वाली चीज होती हैं उन्हें भी बिगाड़ देता हैं।

इसी को देखते हुए ऋषभ पंथ ने लिखा की लोग कैसे झूठ बोल लेते हैं सिर्फ पॉपुलैरिटी और सुर्खियों में बने रहने के लिए। भगवान उनका भला करे। पंथ ने पोस्ट में हैशटैग के साथ लिखा #_मेरा पीछा छोड़ दो बहन।

Also Read- Business Idea : गर्मी हो या बरसात, हर मौसम यह बिजनेस महीने के कमा कर देगा 60 हजार रूपए

Also Read- Laal Singh Chaddha First Day Earning : उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा, जाने पहले दिन का कलेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *