Urfi Javed उटपटांग ड्रेस पहन निकली रोड पर ड्रेस देख महिलाये हुई सर्मसार, फैंस बोले “जेल में डालो इसे” सोशल मीडिया सेंसेशन बनी उर्फी जावेद(Uorfi Javed) हर दिन कुछ ना कुछ ऐसे उटपटांग ड्रेस पहन लेती हैं। जिससे वह ट्रोल हो जाती हैं। वह कभी शीशे से बने ड्रेस पहन लेती है तो कभी मोगरे की मदद से अपने बॉडी को ढकती हैं। ऊर्फी जावेद कभी कीवी से बनी ड्रेस को भी पहन लेती हैं। उनके इस तरह के अतरंगी और उटपटांग कपड़े पहनने की वजह से वह सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती हैं। उर्फी जावेद ने हाल ही में ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी। ड्रेस तो ही बहुत सिंपल थी, लेकिन ड्रेस पर छपी प्रिंट ने लोगों का दिमाग खराब कर दिया।
यह भी पढ़े : – SALMAN KHAN 57 की उम्र में सलमान को जिम में पसीना बहाते फिटनेस देख फैंस ने बांधे तारीफों के पूल
Urfi Javed उटपटांग ड्रेस पहन निकली रोड पर ड्रेस देख महिलाये हुई सर्मसार, फैंस बोले “जेल में डालो इसे”
Urfi Javed उटपटांग ड्रेस पहन निकली रोड पर ड्रेस देख महिलाये हुई सर्मसार और कहा “जेल में डालो इसे” टीवी अदाकारा उर्फी जावेद कुछ देर पहले ही बॉडी प्रिंट की ड्रेस पहनकर मीडिया के सामने आईं, जिसे देखकर लोगों की आंखें खुली रह गईं। इस ड्रेस को देखकर लोग पूछ रहे हैं कि उन्हें क्या दिमाग में आई कि उन्होंने ऐसी ड्रेस बनवा डाली। उर्फी जावेद का ये बोल्ड अवतार लोगों को चौंका रहा है। लोग लगातार उर्फी जावेद की तस्वीरों पर कमेंट कर रहे हैं और उनसे सवाल पूछ रहे हैं। आइए उर्फी जावेद की वायरल होती फोटोज पर डालें एक नजर

अदाकारा उर्फी जावेद आज घर से ब्लैक रंग की ड्रेस पहनकर निकली थीं, जिस पर बॉडी पार्ट प्रिंंट था। उनकी इस ड्रेस ने लोगों के बीच सनसनी मचा दी है। उर्फी के इस ड्रेस में बहुत शर्मनाक प्रिंट करवाया था जिसे देख रोड पर हैरान हो गए थे लोग और महिलाये भी सर्मसार हो गयी थी और आक्रोश में आकर फैंस ने कमेंट भी पास किये जो की सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है इसके बाद उन्हें बहुत ट्रोल किया गया। एक यूजर ने लिखा आपने अपनी ड्रेस से महिलाओं का अपमान किया। दूसरे यूजर ने लिखा इसको जेल में डालो। तीसरे यूजर ने लिखा आपको फैशन की आड़ में न्यूडिटी को बढ़ावा देना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा बस अब यही देखना बाकी रह गया था।
यह भी पढ़े : – TATA PUNCH पर काल बनकर मार्केट में भौकाल मचाने आयी CITROEN C3 नए 13 फीचर्स के साथ लुक देख कहेंगे वाह!
Urfi Javed के इस उटपटांग ड्रेस को देख रोड हुआ भीड़ से जाम
Urfi Javed ने जैसे ही ब्लैक ड्रेस पहनकर सड़क पर उतरी। देखते ही देखते लोगो के भीड़ लग गयी और ड्रेस देख तरह तरह की बाते करने लगे जितनी उनकी आलोचना होती है उतनी उनकी तारीफ भी होती है। फिर भी उर्फी जावेद को किसी से कोई फर्क नहीं पड़ता। उनके अतरंगी ड्रेसिंग की वजह से बने बड़े-बड़े फैशन डिजाइनर के साथ काम करने का मौका मिल रहा है।