Monday, May 29, 2023
HomeLIFE STYLEUrfi Javed ने पार की बेसर्मी के सारी हदे सिर्फ पन्नी पहन...

Urfi Javed ने पार की बेसर्मी के सारी हदे सिर्फ पन्नी पहन आ गयी कैमरे के आगे ये अतरंगी लुक देख खुली रह जाएंगी आंखें!

Urfi Javed ने पार की बेसर्मी के सारी हदे सिर्फ पन्नी पहन आ गयी कैमरे के आगे ये अतरंगी लुक देख खुली रह जाएंगी आंखें! इस बार पन्नी से अपनी इज्जत को ढकते नजर आईं. इतना ही नहीं, बदन पर फूलों को इस तरह से चिपकाया कि उनका लुक देखते ही देखते मिनटों में वायरल हो गया और फैंस देखते ही रह गए वैसे ये लुक काफी अलग तरह का आया नजर

Urfi Javed dress उर्फी जावेद (Urfi Javed) के अतरंगी फैशन को देखकर हर किसी का सिर चकरा जाता है. इस बार भी उर्फी जब अपने किलर लुक में सामने आईं तो उन्हें देखकर लोगों के होश उड़ गए. इस बार उर्फी पन्नी से अपनी इज्जत को ढकते नजर आई. इतना ही नहीं, बदन पर फूलों को इस तरह से चिपकाया कि उनका लुक देखते ही देखते मिनटों में वायरल हो गया.

Urfi Javed ने पार की बेसर्मी के सारी हदे सिर्फ पन्नी पहन आ गयी कैमरे के आगे ये अतरंगी लुक देख खुली रह जाएंगी आंखें

यह भी पढ़े : – Gold Jhumki Designs : सोने के सुन्दर डिज़ाइन वाले ईयररिंग, परफेक्ट रहेंगी ईयररिंग की ये लेटेस्ट डिजाइन

इस वीडियो में आप देखेंगे उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपने बदन को ढकने के लिए पन्नी का इस्तेमाल किया. एक्ट्रेस ने पन्नी का टॉप बनाया और उसके ऊपर इज्जत को ढकने के लिए फूलों को चिपका दिया. इस पन्नी वाले टॉप के साथ उर्फी ने नीचे डेनिम जींस पहनी. 

Urfi Javed पन्नी पहन गॉर्डन में वॉक करती दिखीं उर्फी

पन्नी पहन गॉर्डन में वॉक करती दिखीं उर्फी इस ड्रेस में उर्फी ने पन्नी का यूज़ किया है जिसे देख कोई भी अचंभित हो जाएगा और सोच में पद जाएगा आखिर ये है क्या और बनाया कैसे पर उर्फी तो उर्फी है आप जो सोच नहीं सकते ऐसे ऐसे ड्रेस वो पहन लेती है इस वाले टॉप को पहनकर वीडियो में उर्फी जावेद (Urfi Javed) किलर अदाएं दिखाती नजर आईं. एक्ट्रेस ने इस पन्नी वाले टॉप को देखकर एक बार तो आपको ऐसा लगेगा कि आखिर उन्होंने ये टॉप पहन कैसे लिया. लेकिन यही तो उर्फी जावेद का अंदाज है कि वो उस चीज को पहन लेती है जिसे आप और हम सोच भी नहीं पाते.

Urfi Javed Dress: उर्फी जावेद सिर्फ बालो को लपेट आ गयी कैमरे के सामने ऐसा पूरा किया लुक

यह भी पढ़े : – इन दो धाकड़ कारो पर टूट पड़े लोग, अंधाधुंध बुकिंग होते देख Tata का टेंशन में पारा हुआ हाई

Urfi Javed Dress: उर्फी जावेद सिर्फ बालो को लपेट आ गयी कैमरे के सामने ऐसा पूरा किया लुक अपने लुक को पूरा करने के लिए उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने बालों की पोनी की हुई है और लाइट मेकअप में नजर आ रही हैं. इसके साथ ही पिंक कलर की लिपस्टिक से अपने इस अतरंगी लुक को पूरा किया. इससे पहले उर्फी जावेद का बदन पर बालों को लपेटकर वीडियो खूब चर्चा में रहा था. एक्ट्रेस ने कपड़े के नाम पर बदन पर रुमाल भर कपड़ा लपेटा और फ्रंट साइड पर बालों को चिपका लिया. उर्फी के इस अतंरगी लुक को देखकर लोगों ने सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट्स किए. हालांकि उर्फी जावेद हर बार अपने इस तरह के शॉकिंग लुक से फैंस को 440 वोल्ट का झटका दे देती हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group