Urfi Javed ने कटआउट आउटफिट्स से मचा दी सनसनी, लुक देखने लोगों का लगा अम्बार

Urfi Javed ने कटआउट आउटफिट्स से मचा दी सनसनी, लुक देखने लोगों का लगा अम्बार

Urfi Javed अपने लुक्स को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। वह अपने अनोखे अंदाज से लोगों को सहज ही अकर्षित कर लेती हैं। कई ऐसे मौके रहे है जब उर्फी अपने कटआउट आउटफिट्स की वजह से सुर्खियां बटोर चुकी हैं।

उर्फी जावद ने बीते दिनों कॉलर के नीचे कट ड्रेस पहनकर सुर्खियां बटोरी। डिजाइनर द्वारा उर्फी के ड्रेस को ऐसा डिजाइन किया कि देखते ही देखते वह लाइम लाइट में आ गई। देश की माया नगरी मुंबई में उर्फी जावेद के इस अंदाज में निहारने सड़कों पर ट्रैफिक का अंबार लग गया।

Urfi Javed ने कटआउट आउटफिट्स से मचा दी सनसनी, लुक देखने लोगों का लगा अम्बार

पैंट काटकर उर्फी के लिए बने कपड़े

मीडिया रिपोर्ट की माने तो उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने जो आउटफिट्स कैरी किया था वह एक पैंट को काटकर बनाया गया था। तो वहीं दूसरी पैंट को स्कर्ट बनाया गया था। उर्फी के इन लुक्स को देखकर लोग सहज ही माथा पीटने पर मजबूर हुए।

कपड़े में एक बड़ी चूड़ी लपेटी गई थी। जबकि पोशाक में एक ब्रा का रूप दिया गया था। गौर से देखने पर यह पता चलता है कि उर्फी ने ग्लव्स से बनी ब्रा पहनी हुई है।

यह पहला मौका नहीं है जब उर्फी (Urfi Javed) अपने पोषाक को लेकर सुर्खियां बटोरी हो। इससे पहले कभी वह पत्तों का ड्रेस पहनकर सुर्खियों में छाई तो कभी रस्सी को कपड़ा बनाकर अपने बदन को ढका।

उर्फी (Urfi Javed) को लेकर यदि यह कहा जाए कि वह ऐसी सेलेब्स है जो अब तक सबसे अत्यधिक बोल्ड कपड़े पहनकर लाइम लाइट बटोरी हैं तो गलत न होगा। वैसे आपको बता दें कि उर्फी अपने पोषाक को कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं। लेकिन उन्होंने ट्रोलर को भी मुंहतोड़ जवाब देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

Also Read- Malaika Arora ने ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन बिखेरा हुस्न का जलवा, यूजर ने लिखा अच्छे कपड़े पहने प्लीज

Also Read- Manushi Chhillar ने लेटेस्ट तस्वीरों से लूटी महफिल, तस्वीरें देख कुछ पल के लिए ठहर जाएंगी निगाहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *