UPL Limited शेयर ने निवेशकों को दिया तगड़ा मुनाफा,1 रूपए से सीधे 767 रूपए पहुंची कीमत

UPL Limited शेयर ने निवेशकों को दिया तगड़ा मुनाफा,1 रूपए से सीधे 767 रूपए पहुंची कीमत

UPL Limited share : इस शेयर की कीमत कभी एक रूपए के करीब थी, लेकिन आज यही शेयर 767 रूपए पहुंच चुका है। ऐसे में लम्बी अवधि वाले निवेशकों को इस शेयर ने तगड़ा मुनाफा दिया हैं। तो चलिए जानते हैं इस शेयर कीमत के बारे में।

UPL Limited

कैमिकल इंडस्ट्री की यूपीएल लिमिटेड एक लार्ज कैप कंपनी है। जिसका मार्केट कैप 58 करोड़ से ज्यादा है। इस शेयर ने लम्बी अवधि के निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है। 20 साल पहले इस शेयर की कीमत 1 रूपए के करीब हुआ करती थी। लेकिन आज यही शेयर 667 रूपए के करीब जा पहुंचा है। ऐसे में इस शेयर ने अब तक निवेशकों को तकरीबन 63,883 फीसदी से ज्यादें का रिटर्न दिया है।

UPL Limited

कब थी एक रूपए कीमत

मीडिया रिपोर्ट की माने तो यूपीएल लिमिटेड शेयर की कीमत 5 जुलाई 2002 को 1.20 पैसे के करीब थी। 20 साल बाद इस शेयर की कीमत 667 रूपए के करीब जा पहुंची है। इस दरम्यान यूपीएल लिमिटेड ने निवेशकों को 63.883 फीसदी से ज्यादे का रिटर्न दिया है। ऐसे में 5 जुलाई 2002 के दरम्यान किसी ने इस शेयर में एक लाख रूपए निवेश किए होते और उस निवेश को अब तक बनाए रखते तो आज एक लाख की वैल्यू 6.39 करोड़ रूपए हो गई होती।

UPL Limited

कब-कब आई तेजी

रिपोर्ट की माने तो साल 2022 में अब तक 0.47 फीसदी की शेयर में तेजी आ चुकी है। पिछले 6 महीनों में स्टॉक 9.04 व पिछले 6 माह में 8.91 की तेजी देखी गई। एनएसई में 4 मई 2022 शेयर की कीमत 848 रूपए पहुंच गई थी। जो पिछले 52 हफ्ते का हाई लेवल थी। तो वहीं 23 जून 2022 को 607.50 सबसे लो लेवल थी।

Also Read- Mobile Phone : स्क्रीन रहेगी ऑफ वीडियो होता रहेगा रिकार्ड, जाने कैमरे से जुड़ी यह लेटेस्ट तकनीक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *