बॉलीवुड फिल्मों की एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) अपनी एक पोस्ट की वजह से बीते दिनों जमकर सुर्खियों में थी। एक्ट्रेस ने एक पोस्ट व वीडियो शेयर करके एयरहोस्टेस द्वारा खुद के साथ की गई बदसुलूकी पर अपनी बात रखी।
एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) बीते दिन एक सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से चर्चा में रही। उन्होंने ने गो फर्स्ट एयरलाइन की चार एयरहोस्टेसेस के बुरे व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट किया था। एक्ट्रेस का कुछ ही समय में यह पोस्ट वायरल हो गया। जिसके बाद गो फर्स्ट की ओर से जवाब दिया गया है।

दरअसल मीडिया रिपोर्ट की माने तो गो फर्स्ट के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे है। जांच में जो चीज निकलकर आएगी उसके अनुसार फैसला लिया जाएगा। हमारी टीज जीरो टॉलरेंस पॉलिसी को फालो करती है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया कि एक्ट्रेस का पोस्ट वायरल होने के बाद गो फर्स्ट एयर इंडिया की टीम उनसे बातचीत कर रही है कि ताकि समस्या का हल निकल सके।
रिपोर्ट की माने तो चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) ने हवाई जहाज के अंदर का एक वीडियो साझा किया। जिसमें एक्ट्रेस पहले अपना टिकिट दिखाती है और अपने फोन के कैमरे से एयरहोस्टेस की तरफ करते हुए लिखती है कि मैंने मुम्बई से दिल्ली के लिए फ्लाइट 391 गोएयर में अब तक की बसे खराब होस्टेस है। जिनका नाम रिकू सिंह, क्रिस्टोफर, जैमी, मीनल। इन सभी को कृपया शिष्टाचार सिखाएं। मैंने कभी इतना अभिमानी व्यवहार नहीं देखा। इन सभी के व्यवहार से मैं बेहद निराश हूं। इनका व्यवहार मुझे सबसे बुरे अनुभवों की याद दिला रहा है।

आगे चित्रांगदा (Chitrangada Singh) लिखती है कि ये पूरा वाक्या उनके साथ नहीं बल्कि मेरे बगल में बैठे एक व्यक्ति के साथ हुआ है। उस शख्स के साथ बुरा व्यवहार हुआ। जबकि वह व्यक्ति बेहद विन्रम व धैर्यवान था। लेकनि कू्र के लोगों द्वारा उनके साथ जो व्यवहार किया वह ठीक नहीं था। चित्रांगदा ने अपना यह पोस्ट गो फर्स्ट को भी टैग किया।
बता दें कि चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) बॉलीवुड फिल्मों की पॉपुलर अभिनेत्री हैं। उनके अभिनय को लोगों ने खूब पसंद किया है। फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। जहां वह अपनी एक्टिविटी शेयर करती रहती हैं।