Actress Hansika Motvani: उम्र से पहले ही खूबसूरत और ग्लैमर दिखने के लिए इस हसींना ने लिए हॉर्मोनल इंजेक्शन? सालों बाद तोड़ी चुप्पी. बॉलीवुड और साऊथ की फिल्मो में अपने हुस्न का जलवा बिखेरने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने बहुत ही कम उम्र में ग्लैमर की दुनिया में कदम रख लिया था. शाका लाका बूम-बूम टीवी सीरियल से घर-घर में फेमस होने वालीं हंसिका मोटवानी ने कई बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में काम किया है. बता दे की एक्ट्रेस नेआप का सुरूर फिल्म से बतौर लीड एक्ट्रेस काम करना शुरू किया था लेकिन उस समय ऐसी अफवाहें सुनने को मिलीं कि एक्ट्रेस ने समय से पहले जवां दिखने के लिए हॉर्मोनल इंजेक्शन लिए हैं. लेकिन इस बात का खुलासा हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हंसिका मोटवानी ने किया। उन्होंने इन अफवाहों को हमेशा के लिए दूर कर दिया है। आइये जानते है पूरा मामला।
बॉलीवुड बबल के इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने किया इस बात का खुलासा

आपको बता दे की बॉलीवुड की यह खूबसूरत हसीना हंसिका मोटवानी ने हाल ही में बॉलीवुड बबल के इंटरव्यू में अपनी मां के साथ पहुंची जहां एक्ट्रेस ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई बातें बताई हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने हॉर्मोनल इंजेक्शन कंट्रोवर्सी को लेकर भी बात की है. हंसिका की मां ने भी हॉर्मोनल इंजेक्शन कंट्रोवर्सी पर कहा- शुरुआत में काफी दुख होता था, कितने सालों तक तो हम चुप ही रहे…हंसिका की मां ने फिर कहा- कौन सा इंजेक्शन.जिसको लगाने से लड़किया उम्र से पहले जवान हो जाती है।
यह भी पढ़े: 25 पैसे की गेंडे वाली चवन्नी आपको रातोरात कर देगी मालामाल! इस तरह करें Old Coin Sell
उम्र से पहले ही खूबसूरत और ग्लैमर दिखने के लिए इस हसींना ने लिए हॉर्मोनल इंजेक्शन? सालों बाद तोड़ी चुप्पी
फेक अपवाहों से नाराज हुयी हंसिका मोटवानी की माँ

फेक अपवाहों से नाराज हुयी हंसिका मोटवानी की माँ ने कहा की मुझे बता दो मैं टाटा-बिड़ला से अमीर हो जाऊंगी. तुमको भी देती हूं, उन्हें भी देती हूं और फिर मैं पैसे कमाती हूं. कौन-सी मां ऐसा कर सकती है? या कुछ औऱ क्या कोई ऐसा इंजेक्शन है जो आपकी हड्डियों को लंबा कर दे…? मतलब की कुछ भी अफवाहे फैलाना।
यह भी पढ़े:फिल्म ‘शोले’ के इस फेमस डायलॉग को फिल्माने में गब्बर के छूटे थे पसीने, 40 रीटेक के बाद OK हुआ था शॉट
मुझे इंजेक्शन और सुइयों से डर लगता है – हंसिका मोटवानी

बॉलीवुड बबल के इस इंटरव्यू में हंसिका मोटवानी ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा की उन्हें सुईयों से बहुत डर लगता है. यही कारण है कि वह आज तक इंजेक्शन नहीं लगवा पाती हैं और ना ही टैटू बनवा पाती हैं. हंसिका ने साथ ही कहा, ऐसे में उनके लिए हॉर्मोनल इंजेक्शन लेना एक काफी बड़ी बात है। लोग इसके बारे में काफी अपवाहे फैला रहे है। बता दें, हंसिका मोटवानी ने साल 2022 के दिसंबर में सोहेल कथूरिया से शादी कर ली थी. एक्ट्रेस की शादी के दौरान भी उनके हॉर्मोनल इंजेक्शन लेने की खबरें खूब सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. लेकिन अब इस इंटरव्यू क्वे दौरान एक्ट्रेस ने सबसे मुँह पर ताला मार दिया है।