TVS की ये स्पोर्टी लुक्स वाली धाकड़ बाइक ने Pulsar-Apache को चटाई धूल देखे एडवांस फीचर्स टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत में अपडेटेड टीवीएस राइडर 125 लॉन्च कर दिया है। टीवीएस raider में नए फीचर्स को शामिल किया गया है। भारतीय बाजार में टीवीएस Raider 125 की एक्स-शोरूम कीमत 1,17,000 से 1,29,000 रुपये रखी गई है। TVS की इस शानदार बाइक में SmartXonnect टेक्नोलॉजी दी गई है।
Bike Sales Report January 2023: जनवरी 2023 में टीवीएस मोटर के लिए घरेलू बिक्री के आंकड़े काफी अच्छे रहे तो वहीं निर्यात के आंकड़े अच्छे नहीं रहे. घरेलू बिक्री के मामले में टीवीएस की ज्यादातर मॉडल ने साल-दर-साल के लिहाज से ग्रोथ दर्ज की है. जुपिटर जनवरी 2023 में टीवीएस के लिए सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल रहा, जिसकी कुल 54,484 यूनिट्स की बिक्री हुई. वहीं टीवीएस एक्सएल मॉडल की पिछले महीने कुल 36,723 यूनिट्स की हुई है. साथ ही Apache, Raider, और Ntorq जैसे मॉडल जनवरी 2023 में TVS के टॉप 5 बिकने वाले मॉडल्स में शामिल रहे.
बढ़ी रेडर की बिक्री
टीवीएस रेडर की जनवरी 2022 में बेची गई 11,377 इकाइयों की तुलना में पिछ्ले महीने 27,233 यूनिट्स की बिक्री हुई, यानि इसमें 139.37 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली. का वहीं अपाचे सीरीज की कुल बिक्री 28,811 यूनिट रही. इस तरह इस कंपनी की पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री 2,16,471 यूनिट्स रही.
TVS Raider लुक्स और फीचर्स देख दीवाने हो जाओगे

यह भी पढ़े : – Desi Jugaad: बुलेट का ये अनोखा देसी जुगाड, खेत की जुताई-गुड़ाई से लेकर हर काम में है अव्वल देखे ये देसी जुगाड़
TVS की ये स्पोर्टी लुक्स वाली धाकड़ बाइक ने Pulsar-Apache को चटाई धूल देखे एडवांस फीचर्स इस बाइक में एलईडी डीआरएल के साथ एक एलईडी हेडलाइट, एक एलईडी टेललाइट, पांच इंच का डिजिटल डिस्प्ले, आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम, दो राइडिंग मोड और एक फर्स्ट-इन-सेगमेंट अंडर सीट स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैंकनेक्टेड वेरियंट में कलर टीएफटी डिस्प्ले, ब्लूटूथ सिस्टम और वॉयस असिस्ट जैसे फंक्शन भी मिलते हैं. ये फंक्शन टीवीएस स्मार्टएक्सकनेक्ट सिस्टम के साथ काम करते है. कनेक्टेड वेरिएंट में नेविगेशन, वॉयस असिस्ट, इनकमिंग कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन जैसे अतिरिक्त फंक्शन मिलते हैं
TVS Raider 125 बाइक के स्पेसिफिकेशन
TVS Raider 125 बाइक के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो Raider में इंजन 124.8cc सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 7,500 rpm पर 11.2 bhp और 6,000 rpm पर 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट के साथ आता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स ऑप्शन देखने को मिल जाता है। रेडर आधुनिक तकनीक के साथ फीचर से भरपूर है। TVS Raider में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल अलर्ट, मैसेज नोटिफिकेशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़े : – Santa Banta Jokes: बैक मैनेजर–पैसा खत्म हो गया है, कल आना संता….ये मजेदार चुटकुले पड़ खुल जायेगे आपके हसी के पिटारे
मिलेगा 5 स्पीड गियर बॉक्स
बाइक में 124.8 cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 11.2 bhp का पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इसमें फीयरी यलो और विकेड ब्लैक नए कलर दिए गए हैं।
चार वेरिएंट और 10 कलर ऑप्शन
इंडिया में मिलने वाली रेडर 125 में 65 kmpl की माइलेज देती है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है। बाइक में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। बाइक में चार वेरिएंट और 10 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इस धांसू कार में कई कलर ऑप्शन मिलते हैं।