TVS Raider का खतरनाक लुक और झन्नाटेदार फीचर्स देख Yamaha की धड़कने हुई तेज, देखे क्या होगी कीमत TVS ने रेटर के स्पेशल एडिशन को स्पोर्टी लुक देने के लिए सिक्स स्पोक एलॉय व्हील्स को रेड कलर की फिनिश दी गई है। बेहतर रोपटी के लिए कैलिपर प्रोटेक्टर्स और नकल गार्ड से लैस किया गया है।
TVS Raider का खतरनाक लुक और झन्नाटेदार फीचर्स देख Yamaha की धड़कने हुई तेज, देखे क्या होगी कीमत

TVS Raider 125 बाइक के स्पेसिफिकेशन
TVS Raider 125 बाइक के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो Raider में इंजन 124.8cc सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 7,500 rpm पर 11.2 bhp और 6,000 rpm पर 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट के साथ आता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स ऑप्शन देखने को मिल जाता है। रेडर आधुनिक तकनीक के साथ फीचर से भरपूर है। TVS Raider में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल अलर्ट, मैसेज नोटिफिकेशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
TVS Raider के झन्नाटेदार फीचर्स
इसके फीचर्स की बात करें तो फीयरी यलो और विकेड ब्लैक कलर से ग्राहकों को गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इस ‘टेक गैजेट’ के हैंडल पर दोनों ओर गेमिंग कंसोल की तरह HMI एक्शन बटन लगा है। लेफ्ट हैंड के बटन से वॉइस कमांड दे सकेंगे। वहीं, राइट हैंड के बटन से मेनू ओपन होगा। बटन की हेल्प से यूजर कॉल को एक्सेप्ट या रिजेक्ट कर सकेंगे। करेंट लोकेशन, पास के रेस्टोरेंट और पेट्रोल पंप जैसी लोकेशन को वॉइस कमांड सपोर्ट से सर्च कर सकेंगे।
TVS Raider का दमदार इंजन

इस बाइक में कंपनी ने 124.8cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 11.2 bhp का पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इस बाइक में TFT कनेक्टिविटी को जोड़ा गया है। कंपनी ने पिछले दिनों NTorq स्कूटर में भी इसी तरह के कनेक्टिविटी फीचर एड किए थे। ब्लूटूथ कनेक्टेड हेलमेट की मदद से आप वॉइस कमांड दे सकेंगे। म्यूजिक प्लेइंग ऑप्शन, मैप नेविगेशन, नोटिफिकेशन कंट्रोल समेत रेन फॉरकास्ट भी पता कर सकेंगे। फ्यूल खत्म होने पर बाइक आपको पास के पेट्रोल पंप स्टेशन तक ले जाने के लिए नेविगेट करेगी। -नॉट डिस्टर्ब मोड ऑन करते ही कॉल सिस्टम को बंद हो जाएगा।
TVS Raider की बिक्री
टीवीएस रेडर की पिछले महीने कुल मिलाकर 34,440 यूनिट की बिक्री हुई है, जो मई 2022 में बेची गई 344 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 9911.63 प्रतिशत की दमदार वृद्धि है।