TVS Raider 125 Bike: TVS की इस धाकड़ बाइक ने मचाया भौकाल, स्पोर्टी लुक और लल्लनटॉप फीचर्स से युवाओं के दिलों पर करेगी राज .ऑटो सेक्टर में आजकल एक से बढ़कर एक बाइक बाजार में उतर रही है। हर कंपनी अपना बेस्ट देकर यह दमदार बाइक पेश कर रही है। पॉपुलर बाइक निर्माता TVS कम्यूटर बाइक सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने में लगातार प्रयास कर रही है। आपको बता दे की TVS कंपनी ने पिछले साल 2022 के अंत में TVS Raider 125 बाइक को बाजार में उतारा था। TVS Raider 125 बाइक का एक नया रेंज-टॉपिंग वेरिएंट लॉन्च किया गया है। जिसके देखते ही युवाओ का दिल धड़कने लगा। आइये जानते है उसके बारे मे
TVS Raider 125 Bike का अट्रेक्टिव लुक

अगर हम TVS की इस बाइक के लुक की बात करे तो कंपनी द्वारा इस नई TVS Raider 125 Bike में सस्पेंशन सेटअप में एक टेलिस्कोपिक फोर्कअप फ्रंट देखने को मिलते है। जो पीछे की तरफ 5-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक के साथ आ जाते है। टीवीएस Raider बाइक में ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए दोनों पहियों पर 130 मिमी ड्रम ब्रेक के साथ ऑप्शनल 240 मिमी डिस्क ब्रेक अप फ्रंट देखने को मिल सकते है। टीवीएस Raider 125 बाइक के इस अट्रैक्टिव लुक को देख लोग हुए दीवाने।
TVS Raider 125 Bike के बेहतरीन फीचर्स
कंपनी ने अपन बाइक में TVS Raider 125 के नए वेरिएंट के रियर में ड्रम और फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिए है। इस बाइक में ट्यूबलेस टायर्स के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील्स भी देखने को मिलते हैं। TVS Raider 125 बाइक में सिंगल सीट वेरिएंट में हेलमेट अटेंशन इंडिकेशन, एलईडी लाइटिंग, सीट के नीचे स्टोरेज, साइड स्टैंड कट ऑफ, एलसीडी स्क्रीन और चार्जिंग के लिए USB चार्जर पोर्ट का सपोर्ट देखने को मिलते है। यह शानदार बाइक युवा दिलो की बनेगी पहली पसंद।
TVS की इस धाकड़ बाइक ने मचाया भौकाल, स्पोर्टी लुक और लल्लनटॉप फीचर्स से युवाओं के दिलों पर करेगी राज
TVS Raider 125 Bike का दमदार इंजन

कंपनी ने ग्राहकों को सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपनी इस नई TVS Raider 125 बाइक में 124.8 सीसी का एयर और ऑयल कूल्ड, 3V इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,500RPM पर 11.2 bhp की अधिकतम पावर और 6,000 rpm पर 11.2 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। TVS Raider 125 बाइक के इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का सपोर्ट दिया गया है। जो इस बाइक को और भी बेहतर बनता है।
यह भी पढ़े: Auto सेक्टर में आग लगाने आ रही Honda की डैशिंग बाइक, रॉयल एनफील्ड को देगी करारी टक्कर
इन कलर ऑप्शन में मिलेगी TVS Raider 125 Bike
आपको जानकारी के लिए बता दे की कंपनी दवरा इस TVS Raider 125 बाइक के सिंगल सीट वेरिएंट केवल स्ट्राइकिंग रेड स्कीम जबकि स्प्लिट सीट वेरिएंट ब्लेज़िंग ब्लू, फेयरी येलो, विकेड ब्लैक और स्ट्राइकिंग रेड कलर में उपलब्ध है। TVS Raider 125 बाइक का भारतीय बाजार में हौंडा शाइन और हीरो ग्लैमर बाइक को दे रही है करारी टक्कर