Monday, November 27, 2023
HomeTravelट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को मिलेगा तगड़ा लाभ, यात्रियों के...

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को मिलेगा तगड़ा लाभ, यात्रियों के किराए में छूट का हुआ ऐलान जाने क्या मिलेगी सुविधाएं

Indian Railway Train Ticket Concession: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को मिलेगा तगड़ा लाभ, यात्रियों के किराए में छूट का हुआ ऐलान जाने क्या मिलेगी सुविधाएं देश में अधिकतर लोग रेल से सफर करते हैं। क्यों कि ये आपको सही समय और कम कीमत में लंबी दूरी कय कराती है। अगर आप भी रेल से सफर करती हैं तो ये खबर आपके लिए वरदान साबित हो सकती है। दरअसल इंडियन रेलवे अब यात्रियों के किराए में छूट करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक रेलवे सीनियर सिटीजन्स के किराए पर तगड़ी छूट देने जा रही है। दी गई ये सुविधा बहुत ही जल्द लागू की जाएगी। जिसके बाद ट्रेन में सफर करने वालों को तगड़ा लाभ मिलेगा।

आपको बता दें दिव्‍यांग और मरीजों के साथ ही छात्रों को भी किराए में छूट दी जा रही है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना से पहले किराए में छूट का फायदा मिलता था, लेकिन अब यह बंद हो गई है. इसको लेकर संसद में मांग की जा रही है.

किन लोगो को मिलती है किराये पर छूट

हम आपको बता दे की RAILWAY की तरफ से किसानों को, विकलांगों को, छात्रों, शहीदों की पत्नी और मेडल पाने वाले लोगों को TRAIN में छूट का लाभ मिलता है। इसके अलावा स्टूडेंट, मरीजों को भी TRAIN में काफी DISCOUNT मिलते हैं। रेलवे के मुताबिक, बुजुर्गो के किराएं पर छूट को अभी रोका गया है। फिलहाल इसको आने वाले समय में फिर से शुरु किये जाने की उम्मीद है

यह भी पढ़े- इस SUV का मार्केट में है अलग ही भौकाल, इतनी डिमांड की लोगो की लाइने लग गयी

छात्रों को कितनी मिलती है छूट

आपको यह जानना भी जरुरी है की रेलवे लड़कियों को ग्रेजुएशन तक MST से SECOND CLASS में मुफ्त में सफर की सहुलियत देता है। वहीं लड़के 12वीं क्लास तक MST CLASS में मुफ्त में सफर कर सकते हैं। इसमें मदरसे के बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट को सेकेंड और SLEPEER CLASS के किराए में 50% तक की छूट का लाभ मिलता है।

पहले कितनी छूट मिलती थी आइये जानते है

आपको बता दें रेलवे ने मार्च 2020 से पहले बुजुर्गो के मामले में महिलाओं के किराएं में 50 फीसदी तक की छूट दी थी और पुरुषों को 40% की छूट देता था। रेलवे की ओर से ये छूट लेने के लिए बुजुर्ग महिलाओं के लिए कम से कम AGE 58 साल तय की गई थी। और पुरुषों के लिए 60 साल तय की थी, लेकिन कोरोना काल के बाद रेलवे की तरफ से मिलने वाली रियायतें बिल्कुल ही समाप्त कर दी गई हैं। ऐसे में देखना यह होगा की और भी कोई योजना शुरू होती है या नहीं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group