Thursday, June 1, 2023
HomeAutomobileToyota अपनी दबंग कार को इलेक्ट्रिक वर्जन में जल्द करेगा लांच Toyota...

Toyota अपनी दबंग कार को इलेक्ट्रिक वर्जन में जल्द करेगा लांच Toyota की ये EV कार की आहट से SUV सेगमेंट में मचा हल्ला जाने कब मार्केट में मारेगी धमाकेदार एंट्री

Toyota अपनी दबंग कार को इलेक्ट्रिक वर्जन में जल्द करेगा लांच Toyota की ये EV कार की आहट से SUV सेगमेंट में मचा हल्ला जाने कब मार्केट में मारेगी धमाकेदार एंट्री टोयोटा की यह दबंग कार इंडिया में लोगो के दिलो पर राज करती है यहा तक राजनेताओ की पहली पसंद भी हुआ करती है लक्सरी कारों में इस कार का नाम पहले आता है रोड पर जब चलती है तो लोगो की आंखे खुली रह जाती है इसके लुक्स देख मार्केट में अपनी दमदार गाड़ियों के लिए जानी जाती है। कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एक एसयूवी Innova को अब ईवी में लाने की तैयारी है। कार मार्केट में लगातार बढ़ रही इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड ने कंपनी को ऐसा करने को मजबूर किया है।

Toyota ने अपनी EV कार का इंडोनेशिया में किया ट्रायल

Toyota ने अपनी EV कार का इंडोनेशिया में किया ट्रायल इससे पहले इंडोनेशिया में Innova के इलेक्ट्रिक वर्जन का ट्रायल होते देखा गया था। जापान की कार निर्माता कंपनी Toyota अपनी सबसे ज्यादा फेमस MPV Innova Crysta को ईवी में लाएगी। इसे इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो में पेश किया जा चुका है। जिससे अब भारतीय बाजार में इसके जल्द आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़े : – C I D के डॉक्टर सालुंके की पत्नी विनीता किसी स्वर्ग की अप्सरा से कम नहीं , बोल्ड रूप देख बढ़ जाएगा पारा

Toyota अपनी दबंग कार को इलेक्ट्रिक वर्जन में जल्द करेगा लांच Toyota की ये EV कार की आहट से SUV सेगमेंट में मचा हल्ला जाने कब मार्केट में मारेगी धमाकेदार एंट्री

Toyota Innova EV में क्या क्या बदलाव हो सकते है

फिलहाल कंपनी ने इस कार की कीमत, फीचर्स और पावरट्रेन के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई ईवी कार blanked-out grille और modified bumper के साथ आएगी। कार में स्टीयरिंग व्हील पर 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा।

यह भी पढ़े : – Tata की ये धमाकेदार CNG कार करेगी सबकी बोलती बंद फीचर्स देख मारुती के भी उड़ गए होश कीमत सिर्फ इतनी

इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3-स्पोक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें हेडलाइट को नीले रंग से हाइलाइट किया गया है। फ्रंट बम्पर में वर्टिकल फॉग लैंप केसिंग हैं। अलॉय व्हील के साइड में ब्लू ग्राफिक्स भी हैं। इसका इंटीरियर ici edition पर आधारित है। अनुमान है कि दिसंबर 2023 तक कंपनी इसे भारत में पेश कर दे। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3-स्पोक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा। फिलहाल इनोवा में 2.4 लीटर डीजल दिया जाता है। इसकी शुरूआती कीमत 20 लाख रुपये एक्स शोरुम से अधिक होने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group