Top 5 Desi Jugaad : किसान भाइयो के ये टॉप 5 देसी जुगाड़ जुताई से लेकर सिचाई तक सारे काम होंगे अब आसान, बस देख लो ये अनोखे देसी जुगाड़ तो आईये हम आपको देसी जुगाड़ से जुड़ी कुछ जानकारी देते है हम आपको बता दे की देसी जुगाड़ किसे कहा जाता है अपने आसपास मौजूदा समान से निर्माण की गयी सस्ती विधि से उपयोग में लाए जाने वाले औजार या आवश्यकता की वस्तु को जुगाड़ कहा जाता है। सरल तरीके से समझे तो देसी तरीके से सस्ते सामानों से बनाई गयी या कामचलाऊ विधि को जुगाड़ कहा जाता है। भारत में आपको हर तरफ कई सारे जुगाड़ दिख जायेंगे आज की इस पोस्ट में हम किसानों के द्वारा खेती के उपयोग में लाये जाने वाले जुगाड़ की बात करेंगे।
1. Desi Jugaad : अब ट्रेक्टर से भी कम खर्चे में बाइक के देसी जुगाड़ से खेती होगी आसान और घंटो का काम होगा मिंटो में
आपने ज्यादा तर लोगो को देखा होगा या तो ट्रेक्टर से खेती करते है या तो बैलो से आज हम आपको एक ऐसा जुगाड़ बतायेगे जिसे देख आप सभी भी हो जायेगे हैरान बाइक के जुगाड़ से ही खेती में जुताई करने का जुगाड़ हम आपको बताने जा रहे है

ओर इस जुगाड़ की विशेषताएँ तो देखो इसमें देशी लिफ्ट भी लगी हुई है ताकि मेड पर टिलर को आसानी से उठा कर मोटरसाइकल को घूमा सके।
यह भी पढ़े : – Desi Jugaad Video : भारत के ये देसी जुगाड़ देख बड़े बड़े इंजीनियर भी रह जायेगे दंग, देखे वायरल जुगाड़ वीडियो
2. ये देखे बाइक के देसी जुगाड़ से अब इल्ली भी मारी जा सकेगी
ये देखे बाइक के देसी जुगाड़ से अब इल्ली भी मारी जा सकेगी हम आज आपको एक ऐसा जुगाड़ बतायेगे जो बिना किसी दवाई के छिड़काव किये आपको इल्ली से फसन को बचाने में आसानी होगी हम आपको आज M.p. में मंदसौर जिले की सुवासरा तहसील में पूर्व विधायक जो की एक किसान है। उनके देसी जुगाड़ के बारे में बताने जा रहे है श्री राधेश्याम जी पाटीदार ने इल्ली को मारने के लिए एक जैविक तरीका अपनाया है। जिसके चलते हजारों रूपये की रासायनिक दवाओं से निजात मिली है।

आखिर क्या किया बाइक जो इल्ली से फसल बचाई जा सके जानिए
पाटीदार जी ने बाइक के नीचे एक बास का डंडा बाद के कुर्पने का प्रयोग किया जिससे फसल पर बेटी इल्ली सबसे पहले बॉस के टकराएँगीं उसके बाद जमीन पर गिरेगी और कुर्पे से मिटटी में मिल कर नष्ट हो जाएगी|
इस जुगाड़ से 80% इल्ली हो जायेगी फसल से साफ़
इस खेती की नई तकनीक से 80% इल्ली का सफाई हो जाता है इसका उपयोग कुरपते समय ट्रैक्टर bike पर आसानी से किया जा सकता है। इस प्रयोग से काफी किसानों को लाभ मिला।
3 .सोयाबीन पर दवाई स्प्रे करने का jugad
नीमच जिले की जावद तहसील के छोटे से गाँव नानपुरिया निवासी भगत सिंह जाट जो की वर्तमान में my kisan dost के सक्रिय सदस्य है। वो बचपन से ही जुगाड़ी व्यक्ति है। उन्होंने खेती में कई सारे जुगाड़ बनाये जेसे कुर्पने जुताई के अभी उन्होंने सोयाबीन पर दवाई छिड़कने के लिए bike पर जुगाड़ बनाया है।
इस जुगाड़ से एक साथ 12 नोजल से दवाई का स्प्रे होता है। और जल्दी कार्य निपट जाता है। इस जुगाड़ को बना कर उन्होंने समय के साथ साथ मज़दूरों की लागत को भी कम किया है।
यह भी पढ़े : – Desi Jugaad: स्कूटर के ये जुगाड़ से चाचा ने दर्जनों ईंट छत पर चढ़ायी , देखे ये अनोखा देसी जुगाड़
4. देसी जुगाड़ से मजदुर और माल ढोने के लिए धाकड़ बाइक देसी जुगाड़
किसान गाड़ी का नाम तो शायद ही ऐसा कोई किसान ना होगा जिसने नही सुना होगा यह एक ऐसा जुगाड़ है जो की किर्लोस्कर इंजन से बना होता है।

और इसका उपयोग किसान खेतो से चारा फसल गन्ने धान की बोरियों आदि लाने के साथ साथ मज़दूरों को खेतो पर लाने ले जाने का काम आता है। ये राजस्थान मध्यप्रदेश में बहुत चलता था लेकिन कुछ कारणों से सरकार ने इस पर रोक लगा दी है।
5 . बाइक से बने इस धांसू देसी जुगाड़ से अब सिचाई करना भी हुआ आसान देखे देसी जुगाड़
बाइक से बने इस धांसू देसी जुगाड़ से अब सिचाई करना भी हुआ आसान देखे देसी जुगाड़ खेती में सिंचाई करने के लिए सबसे आवश्यक है। बिजली क्यों की बिजली से विधुत मोटर चला कर सिंचाई की जाती है। लेकिन इसी बहुत सी जगह है जहाँ पर लाइट नही होने से सिंचाई नही हो पाती है।

इसे में इस किसान ने बाइक के पिछले टायर को खोल कर उसमे बेल्ट लगा कर पानी के पंप से कनेक्शन कर सिंचाई के लिए जुगाड़ बना दिया कमाल किया है अपने किसान भाई ने।