Monday, May 29, 2023
HomeNationalToday weather: बंगाल की खाड़ी में एक्टिव हो रहा 'मोचा' तूफान, पूर्वी...

Today weather: बंगाल की खाड़ी में एक्टिव हो रहा ‘मोचा’ तूफान, पूर्वी भारत सहित इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल

Syclone Mocha: Today weather: बंगाल की खाड़ी में एक्टिव हो रहा ‘मोचा’ तूफान, पूर्वी भारत सहित इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल इस बार तो देश में पूरी गर्मी का मौसम ऐसे निकल रहा है जैसे की मानो बारिश का मौसम लग गया हो। पुरे भारत में आये दिन बारिश होते ही रहती है। अप्रैल के बाद अब मई का पहला हफ्ता भी भीगे मौसम के साथगुजर चुका है. इसके बावजूद अब तक मई-जून वाली चिलचिलाती गर्मी का अहसास नजर नहीं आया है. क्या इस बार गर्मी का पूरा मौसम ऐसे ही बीत जायेगा।

बार बार बारिश की वजह से नहीं बढ़ा तापमान

देश में आये दिन हो रही बारिश की वजह से तापमान में ठंडक बरक़रार है। इसकी वजह से बाजार में एसी और कूलर का धंधा भी अब तक मंदा पड़ा हुआ है. बार-बार हो रही बारिश की वजह से अब तक पारा सामान्य से नीचे ही बना हुआ है. द‍िल्‍ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में सोमवार को भी बारिश हुई, जिसकी वजह से तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के नीचे तक लुढ़क गया. कुछ दिनों से मौसम काफी ठंडा बना हुआ है.

यह भी पढ़े: केरल में हुआ बड़ा हादसा, नाव पलटने से हुयी 21 लोगो की मौत, जाने पूरा मामला

मई के महीने में भी हो रही बेमौसम बरसात

देश में पिछले कुछ महीनो से लगातार रुक रुक कर बारिश का दौर लगातार शुरू ही हो रहा है। अप्रैल और अब मई में हो रही यह बेमौसमी बारिश वैज्ञानिकों के लिए अचंभे की बात बनी हुई है. कई वर्षों के बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर भारत के बजाय मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्‍तर प्रदेश में नजर आ रहा है. इसके चलते लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार मौसम का यह सिलसिला गरज के साथ बारिश की यह स्थिति लगभग 15 मई तक रह सकती है।

Today weather: बंगाल की खाड़ी में एक्टिव हो रहा ‘मोचा’ तूफान, पूर्वी भारत सहित इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग द्वारा जारी किये गए ताजे अपडेट के अनुसार इतनी बारिश के बावजूद भी दिल्ली-एनसीआर में अब तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहेगा।

बंगाल की खाड़ी में उठ सकता है चक्रवाती तूफान

आपको जानकारी के लिए बता दे की प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो गया है. इसके चलते 9 मई मतलब की आज तक हवा का दबाव तेज हो सकता है और लगभग उत्तर की ओर बढ़ते हुए एक चक्रवाती तूफान के रूप में तीव्र हो सकता है.एजेंसी के मुताबिक 10 मई को एक उष्णकटिबंधीय तूफान तेज हो जाएगा. यह तूफान बंगाल की खाड़ी के ऊपर से आगे बढ़कर उत्तर पूर्व की ओर मुड़ सकता है. इस प्रक्रिया के दौरान चक्रवात उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट से सक्रीय होगा यह तूफान बांग्लादेश में भी सक्रीय हो सकता है।

24 घंटो में इन जगहों पर होगी भारी बारिश

अगर देश में अगले 24 घंटों के मौसम की बात की जाए तो अंडमान- निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में
मध्यम से भारी बारिश संभव है. धीरे-धीरे यह पूरे अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को कवर कर लेगा. दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में समुद्र की स्थिति बहुत खराब से बहुत खराब रहेगी तथा समुद्र में ऊंची लहर उठेंगे.

यह भी पढ़े: INDORE :- लॉ कॉलेज की छात्रों ने टीशर्ट पर अश्लील कमेंट, शारीरिक अंगों पर की गलत टिप्पणी मचा बवाल

इन राज्यों में दिखेगा तूफान का असर

बंगाल की खाड़ी में उठ रहे इस तूफान के कारण देश के कुछ राज्यों में तमिलनाडु, दक्षिण और तटीय कर्नाटक, केरल और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होती है. ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, मध्य उत्तर प्रदेश, लक्षद्वीप, तेलंगाना,विदर्भ, मराठवाड़ा और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश संभव है. अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, लद्दाख,हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।इस तूफ़ान के कारन देश में होगी झमाझम बारिश।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group