Today Weather Update: Today Weather: आज तबाही मचाने को तैयार Syclone ‘मोचा’! इन इलाको में भारी बारिश का अलर्ट जारी बंगाल की खाड़ी में उठ रहा तूफान मोचा दक्षिण अंडमान सागर से होकर बंगाल की कड़ी में जाकर अपना रौंद्र रूप दिखायेगा। बता दे की यह तूफान 12 मई तक उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा, जिससे यह गंभीर या बहुत गंभीर श्रेणी का हो सकता है. मोचा के रौद्र रूप के कारन यह उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटवर्ती इलाकों में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही तेज हवाओ के साथ होंगी बारिश। मौसम विभाग द्वारा नावों, ट्रॉलरों और मछली पकड़ने वाले मछुवारों को आज समुद्र में न जाने के लिए अपील की गई है.
म्यांमार के उत्तरी हिस्सों में प्रहार करेगा मोचा

बंगाल की कड़ी में उठा यह तूफान मोचा दक्षिण बांग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्रों और म्यांमार के उत्तरी हिस्सों में सीधे प्रहार के तैयार है. बता दे की बांग्लादेश का चटगांव इससे पहले भी कई तूफानों का गवाह रहा है. इससे पहले भी कई तबाही मचाने वाले तूफान म्यांमार में आ चुके है.मई 2013, मई 2016 और मई 2017 में चक्रवात वियारू, रोनू और मोरा ने चटगांव में दस्तक दी थी. वहीं म्यांमार में मई के महीने में पिछले 15 सालों से कोई चक्रवात नहीं आया है. वहां पर 02 मई 2008 को दक्षिण म्यांमार से टकराने वाला आखिरी तूफान नरगिस था. यह तूफान तेज हवाओ के साथ भारी बारिश लेकर आया था।
Today Weather: आज तबाही मचाने को तैयार Syclone ‘मोचा’! इन इलाको में भारी बारिश का अलर्ट जारी
पिछले 24 घंटो में कैसा था देश में मौसम
प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के साथ बर्फ गिरी. इसी के साथ बीते एक दिन में असम, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा और हरियाणा, उत्तर प्रदेश और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. इसके साथ ही कई स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री या उससे अधिक रहा.
अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम का हाल

आइये जानते है आज कैसा रहेगा मौसम का हाल अगले 24 घंटों में पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और अलग-अलग स्थानों पर बर्फ गिर सकती है. इसके बाद मौसम शुष्क हो जाएगा. सिक्किम, दक्षिण छत्तीसगढ़, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना में हल्की बारिश होने की सम्भावना है. तटीय कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु की पहाड़ियों, अरुणाचल प्रदेश, दक्षिण कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है इस चक्रवाती तूफान का असर पुरे देश में देखने को मिलेगा।
70KM प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेगी तेज हवाएं
आपको बता दे की बंगाल की खाड़ी में उठने वाले इस तूफ़ान के कारन देश में अगले 2 से 3 दिनों तक अंडमान के समुद्र और दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में समुद्र की स्थिति बहुत ही खराब रहने की संभावना है. अनुमान लगाया जा रहा है की इस दौरान हवा की गति 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. क्या यह तूफ़ान लाएगा प्रलय।