Sunday, June 4, 2023
HomeENTERTAINMENTTmkoc latest : बबिता जी का ये लुक देख फैंस बोले...

Tmkoc latest : बबिता जी का ये लुक देख फैंस बोले जेठालाल की रातो की नींद उड़ जाएगी देखिये ऐसा क्या है खास, ……वीडियो

Tmkoc latest :- बबिता जी का ये लुक देख कर फैंस बोले जेठालाल की रातो की नींद उड़ जाएगी देखिये ऐसा क्या है खास, ……वीडियो

Munmun Dutta Video: तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम ‘बबिता’ का हाल में नया लुक सामने आया है. ‘बबिता जी’ बॉर्बी डॉल की तरह दिखाई दे रही हैं. 

babita ji new look : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 14 सालों से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. टीवी पर कई सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में ‘बबिता जी’ का किरदार निभाने वालीं मुनमुन दत्ता के ग्लैमरस अंदाज के सिर्फ जेठालाल नहीं बल्कि लाखों लोग दीवाने हैं. बबिता जी (BabitaJi) का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) हाल में टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी की बर्थडे पार्टी में दिखाई दी थीं. बॉर्बी डॉल स्टाइल में मुनमुन दत्ता को देख फैंस आहें भरते नहीं थक रहे हैं.

बबिता जी के इस अंदाज को देख फैंस हुए काफी एक्साइटेड

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की बबिता जी हाल पिंक कलर का वन शोल्डर वाले स्टाइलिश टॉप के साथ ब्लू डेनिम्स पहने खूब स्टाइल दिखाती नजर आई थीं. आधे बालों को बांधकर एक्ट्रेस ने अपने स्टाइलिश लुक से एक बार फिर ‘जेठालाल’ के साथ-साथ फैंस को भी इंप्रेस कर दिया है. बबिता जी यानी मुनमुन दत्ता का स्टाइलिश अंदाज देख फैंस खूब जमकर कमेंटबाजी कर रहे हैं. कोई जेठालाल की नींद उड़ने की बात रह रहा है तो कोई बबिता जी के दिखने पर जेठालाल की तरह दिन अच्छा बीतने की बातें बना रहा है.

hindi news 11

फैन-फॉलोइंग के मामले में तो मुनमुन दत्ता बहुत आगे है

मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta Instagram) करीब 14 सालों से ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़ी हुई हैं. बबिता जी के किरदार से पहले मुनमुन दत्ता ने कई फिल्मों में भी काम किया है लेकिन उन्हें इतनी पॉपुलैरिटी नहीं हासिल हुई जितनी उन्हें कॉमेडी टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने दिलाई है. मुनमुन दत्ता की सोशल मीडिया पर भी खूब तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. जब भी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta Tv Shows and Movies) कैमरे के सामने आकर अपनी बोल्ड और सिजलिंग अदाएं दिखाती हैं, फैंस तारीफों के पुल बांधने में लग जाते हैं. कंट्रोवर्सी से दूर मुनमुन दत्ता का स्टाइल हमेशा ही फैंस को लुभाता नजर आता है.

यह भी पढ़िए :-Business Idea : आप भी कम लागत में अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं तो करेगा बिजनेस बिल्कुल फ्री में

ये भी जानिए :- Helth Tips In Summer :- इस गर्मी में इस तरह रखे अपने शरीर और त्वचा का ध्यान भरी गर्मी में भी रहेगा तंदरुस्त

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group