Sunday, June 4, 2023
HomeENTERTAINMENTTMKOC अब्दुल चाचा की पत्नी प्रमिला सादगी में भी लगती है बेहद...

TMKOC अब्दुल चाचा की पत्नी प्रमिला सादगी में भी लगती है बेहद खूबसूरत पतली कमर देखते ही मचल जाएगा आपका दील

TMKOC अब्दुल चाचा की पत्नी प्रमिला सादगी में भी लगती है बेहद खूबसूरत पतली कमर देखते ही मचल जाएगा आपका दील छोटे पर्दे पर वैसे तो कई ऐसे धारावाहिक प्रसारित होते हैं जिन्हें लोग अपने परिवार के साथ देखना खूब पसंद करते हैं लेकिन तारक मेहता की बात ही निराली है। इस शो में काम करने वाले सभी कलाकार लोगों को खूब पसंद आते हैं और कुछ उन्ही खास कलाकारों में नाम शामिल होता है शरद संकला का जो अब्दुल के किरदार में नजर आते हैं। अब्दुल का किरदार शरद पिछले 12 सालों से निभाते नजर आ रहे हैं और हर कोई उनकी अदाकारी को देखकर यही कहता है कि इस अभिनेता ने इस किरदार में जान डाल दी है। इन दिनों यह अभिनेता अपने निजी संबंधों की वजह से चर्चा में है और आइए आपको बताते हैं कि कैसे अब्दुल की खूबसूरत पत्नी को देखते ही लोग उनकी जमकर तारीफ करने लगे हैं।

अब्दुल की पत्नी है बेहद खूबसूरत देख खुली रह जायेगी आँखे

यह भी पढ़े : – Apple और One Plus को नानी याद दिला ने आ गया 200MP कैमरा क्वालिटी और सॉलिड फीचर्स के साथ उनका बाप लड़किया देखते से बोली WOW

TMKOC अब्दुल चाचा की पत्नी प्रमिला सादगी में भी लगती है बेहद खूबसूरत पतली कमर देखते ही मचल जाएगा आपका दील अब्दुल की पत्नी है बेहद खूबसूरत देख खुली रह जायेगी आँखे तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में अब्दुल का किरदार निभाने वाले शरद संकला इन दिनों अपनी खूबसूरत फैमिली की वजह से चर्चाओं में आ गए हैं। दरअसल हाल ही में अब्दुल की परिवार की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सामने आई है जिसमें लोगों की नजर पहली बार उनकी खूबसूरत पत्नी के ऊपर जाकर टिक गई है और जैसे ही लोगों ने उनकी खूबसूरत पत्नी प्रमिला को देखा है तब सभी लोग यह कहने लगे हैं कि अब्दुल तो बहुत खुशनसीब है जो उन्हें इतनी खूबसूरत पत्नी मिली है। अब्दुल का किरदार बहुत शानदार तरीके से शरद संकला निभाते हैं और पर्दे पर जिस तरह वह साधारण जिंदगी जीते हैं ठीक उसी तरह की जिंदगी वह असल जिंदगी में भी जीते हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे पूरे परिवार के साथ हाल ही में शरद संकला की खूबसूरत तस्वीर सामने आई है जिसकी सादगी देखकर लोग उनकी तारीफ करने लगे हैं।

TMKOC अब्दुल चाचा की पत्नी प्रमिला सादगी में भी लगती है बेहद खूबसूरत पतली कमर देखते ही मचल जाएगा आपका दील

यह भी पढ़े : – Hero Splendor Plus Xtec 83 Kmpl के दमदार माइलेज और फीचर्स के आगे माइलेज की रानी Platina ने भी टेके घुटने

छोटे पर्दे के लोकप्रिय धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में अब्दुल का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रिय हो चुके शरद संकला की हाल ही में पूरे परिवार के साथ खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में शरद संकला अपनी खूबसूरत पत्नी प्रमिला और अपने बेटे और बेटी के साथ में नजर आ रहे हैं। आपको बता दे की शरद की बेटी एक तरफ जहां इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है वहीं उनका बेटा हाल ही में थिएटर में अदाकारी की प्रशिक्षण ले रहा है। जिस किसी ने भी शरद के खूबसूरत परिवार की सादगी को देखा है तब सभी लोग यह कहते नजर आए हैं कि इस अभिनेता का परिवार बहुत साधारण जिंदगी जी रहा है और कहीं ना कहीं यह शरद के संस्कारों का ही परिचय है और इसे देखकर लोग जमकर उनके पूरे परिवार की तारीफ कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group