Urfi Javed New Look: तितली बनु उड़ते फीरु वाली ड्रेस में नजर आयी उर्फी जावेद, लोगो ने खूब लिए मजे ऐसा कोई दिन नहीं जब उर्फी जावेद अपने आउटफिट्स को लेकर चर्चा में ना बनी रहती हों. हालांकि जब जब हसीना ट्रेडिशनल लुक में दिखीं तो उनकी तारीफों के पुल भी लोगों ने खूब बांधे लेकिन जब-जब अतरंगी अंदाज में वो दिखीं तो उन्हें ट्रोल करने में लोगों ने जरा भी देर नहीं की. एक बार फिर वो ऐसे लुक में दिखीं जो ना सिर्फ काफी बोल्ड था बल्कि इस पर लोग काफी फनी कमेंट भी कर रहे हैं

उर्फी जावेद ने फिर दिखाया अपना नया लुक पर्पल कलर की ड्रेस पहने उर्फी जावेद यूं तो हमेशा की तरह काफी बोल्ड लुक में थीं लेकिन कुछ लोगों को उनका ये अंदाज काफी फनी भी लगा. यूजर्स अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी फनी कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर्स ने तो यहां तक कह डाला कि उर्फी का अपना अलग ही मेट गाला चल रहा है. तो वहीं किसी ने उनकी dress पर ही सवाल उठाते नजर आये
यह भी पढ़े- इन आसान घरेलु नुस्खों से, पेट की चर्बी को करे एक दम कम जाने इनके फायदे
अपने नए अवतार में नजर आई उर्फी जावेद दरअसल, हद से ज्यादा कट वाली ड्रेस पहने उर्फी जावेद का लिबास किसी कतरन की तरह लग रहा था. ऐसे में उनके लुक पर तो सवाल उठे ही लेकिन सबसे ज्यादा लोग उनके इस अंदाज पर हंसते हुए नजर आए.

ये बात आप भी नहीं जानते है की उर्फी जावेद को ये आइडिया आते कहा से है कभी जंगल में रहने वाले आदिवासियों को भी नहीं आया. लेकिन जो कोई ना कर सके वो उर्फी कर जाती हैं. उर्फी जावेद का ये अंदाज देख लोग उनकी इमेजिनेशन की दाद देने लगे.