Time Traveller: Time Matchin टाइम ट्रैवेलिंग के सबूत जान उड़ गए लोगो के होश टाइम ट्रैवेलिंग या फिर टाइम मशीन का खबर आये दिन चर्चाओं में रहती हैं. कई लोगों ने टाइम ट्रैवेलिंग का दावा किया है, कभी भविष्य में तो कभी अतीत में. लेकिन सच क्या है किसी को मालूम नहीं है अगर आप गूगल पर पड़ेंगे तो आपको पता चलेगा कि सैकड़ों सालों से टाइम मशीन बनाने पर कई वैज्ञानिक अपना काफी पैसा और समय बर्बाद कर चुके हैं लेकिन अब तक इसे बनाया नहीं जा सका है लेकिन हाल ही में एक शख्स के दावे ने सबके होश उड़ा कर रख दिए हैं.

यह भी पढ़े- व्हिस्की से ज्यादा भयंकर होता है, इस जानवर के दूध का नशा, क्या इंसानो के लिए बना है ये दूध जाने
लेकिन हाल में भविष्य से 2022 में लौटे एक शख्स ने दावा करके सबको चौका दिया है. शख्स ने अपने अपने यूट्यूब वीडियो में बताया है कि वह उसकी कंपनी से मिले धोखे के बाद 2047 से टाइम ट्रेवलिंग करके 2022 में आया है. इसके लिए उसने कई साक्ष्य भी प्रस्तुत किये. जो वर्चुअल रियलिटी जैसी तकनीक पर काम करने वाली कंपनी में काम किया करता था जो आगे चलकर साल 2025 में मशहूर हो जाएगी. इस कंपनी से माइक ने टाइम मशीन प्यार करने के लिए खुद को शेयर होल्डर बनाने को कहा था हालांकि कंपनी ने इस शख्स को अचानक नौकरी से निकाल दिया और फिर इस शख्स ने साल 2030 तक अपनी सभी तकनीक और जानकारी जुटाकर टाइम मशीन को एक्टिवेट किया और अपने युवा रूप से मिलने के लिए साल 2022 में वापस आ गया.

इस शख्स ने साल 422 में लौटने का फैसला इसलिए किया है क्योंकि यह शख्स चाहता था कि उन्होंने जो समय बर्बाद किया है उसे किसी बड़े काम में लगाया जाए और अपने युवा रूप को दिया जाए. इस बात की पुष्टि करने के लिए कि यह शख्स साल 2047 से आया है उसने एक वीडियो भी साझा किया है जो यूट्यूब पर मौजूद अपेक्सटीवी चैनल पर मौजूद है. इस वीडियो में उसने अपने हाथ पर मौजूद टैटू दिखाया है
यह भी पढ़े- अपने खुद के चिड़ियाघर में, जानवरो ने शख्स की खोद दी कब्र, अपने ही जानवरो का बन गया शिकार

आपको बता दे की खबरों के मुताबिक माइक विलियम्स नाम के शख्स ने दावा किया है कि वह साल 2047 से टाइम मशीन की मदद से अपने युवा रूप से मिलने 2022 में आया है. शख्स ने बताया कि जब वह भविष्य में था तब साल 2042 से उसकी कंपनी ने दुनिया का सबसे क्रांतिकारी उपकरण बनाने की दिशा में काम शुरू किया जो कि एक टाइम मशीन थी और इस टाइम मशीन को बनाने का काम साल 2045 तक पूरा हो गया था और इस पर प्रयोग भी शुरू किए जा चुके थे और इस प्रयोग में सबसे पहले मीट और चूहों को शामिल किया गया और उन्हें टाइम ट्रेवल करवाया गया.

आपको जानकर हैरानी होगी की इस आदमी ने अपना भविष्य बदलने के लिए अतीत में जाने का फैसला किया. मैंने टाइम मशीन ऐसे शुरू की ताकि कोई में मेरा पीछा नहीं करे. अब वे दोनों मिलाकर 2023 में इसपर मिलकर काम कर रहे हैं इस शख्स का विवाद कंपनी के साथ हो गया तो वह साल 2046 था इसके बाद टाइम मशीन पर शख्स का कोई अधिकार नहीं रह गया. इस शख्स ने बताया कि साल 2047 में 4 जनवरी को उसने सबसे बड़ा फैसला लेते हुए साल 2022 में वापस लौटने का फैसला किया. इस शख्स ने फिर अपनी सूझबूझ से टाइम मशीन को स्टार्ट किया और ऐसे सेट किया जिससे उसका पीछा करते हुए कोई साल 2022 में ना आ सके.