टाटा ग्रुप (Tata Group Share) के एक शेयर ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इस शेयर की कीमत कभी 40 रूपए के करीब हुआ करती थी। तो वहीं आज यह शेयर 7500 रूपए के पार पहुंच गया है। 40 रूपए के भाव में यदि किसी ने इस शेयर में 1 लाख रूपए किए होते तो आज उसकी वैल्यू 2 करोड़ रूपए के पार पहुंच गई होती।
टाटा गु्रप (Tata Group Share) के जिस शेयर की हम बात कर रहे हैं वह टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) Share) है। इस शेयर ने निवेशकों को अब तक 20,000 फीसदी का रिटर्न दिया है। टाटा एलेक्सी शेयर की कीमत बीते कुछ साल में बढ़कर 40 रूपए से 7500 रूपए पार पहुंच गई है। इस शेयर का पिछले 52 हफ्तो का हाईलेवल 9420 रूपए रहा है। जबकि लो लेवल 4107.05 रूपए है।
टाटा एलेक्सी की कीमत 40 रूपए से पहुंची 7500 पार
मीडिया रिपोर्ट की माने तो टाटा एलेक्सी शेयर (Tata Elxsi) Share) की कीमत 20 मार्च 2009 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी कि एनएसई में 40 रूपए के करीब थी। जो 14 जुलाई 2022 को एनएसई में 7819.05 रूपए पहुंच गई। इस पीरियड में शेयर ने निवेशकों को 20 हजार फीसदी का रिटर्न दिया है। यदि साल 2009 में मार्च माह में किसी ने इस शेयर में एक लाख निवेश किए होते और अपने इस निवेश को अब तक बनाए रखता तो आज एक लाख की वैल्यू सीधे 2 करोड़ से ज्यादा हो गई होती।
दो साल में बनाया लखपति
टाटा एलेक्सी शेयर (Tata Elxsi) Share) ने पिछले 2 साल में निवेशकों को लखपति बनाने का काम किया है। क्योंकि 8 मई 2020 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में इस शेयर की कीमत 771.50 रूपए के करीब थी। तो वहीं 14 जुलाई 2022 को इस शेयर कीमत एनएसई में 7819.05 रूपए के करीब जा पहुंची है। ऐसे में 8 मई 2020 के दरम्यान यदि किसी ने इस शेयर में 1 लाख रूपए निवेश किए होते तो आज उस एक लाख की वैल्यू 10 लाख रूपए से ज्यादा हो गई होती। रिपोर्ट की माने तो टाटा एलेक्सी शेयर का मार्केट कैप 48,300 के करीब है।
Also Read- ऐश्वर्या राय की कार्बन कॉफी है आशिता सिंह, यकीन न हो तो खुद देख लीजिए
Also Read- दिव्यांका त्रिपाठी मालदीव्स में विवेक दाहिया संग रोमांस करती आई नजर, तस्वीरें वायरल