आज एक ऐसे शेयर के बारे में हम जानेंगे जिसकी कीमत कभी 3 रूपए के करीब थी। लेकिन आज इसी शेयर की कीमत 2244 रूपए पहुंच चुकी हैं। ऐसे में यदि इस शेयर में निवेश 1 लाख रूपए निवेश उस दरम्यान किए होते तो आज वह 7 करोड़ रूपए से ज्यादा का मालिक होते। तो चलिए जानते हैं आखिर कौन सा है वह शेयर।
दरअसल जिस शेयर की हम बात कर रहे हैं वह एसआरएफ लिमिटेड है। जिसकी 20 साल पहले कीमत लगभग 3 रूपए के करीब थी। लेकिन आज इसकी कीमत 2244 रूपए हो चुकी हैं। इस दरम्यान शेयर ने निवेशकों को करीब 59000 फीसदी का रिटर्न दिया हैं। लम्बी अवधि के निवेशक इस शेयर से अब तक करोड़पति बन चुके होंगे।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो एनएसई पर 10 मई 2002 को यह शेयर 3.79 करोड़ रूपए के करीब कारोबार कर रहा था। लेकिन अब एसआरएफ लिमिटेड प्रति शेयर की कीमत 2244 रूपए के करीब जा पहुंची है। इस दरम्यान इस शेयर ने अब तक निवेशकों को 59.108.44 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। यदि साल 2002 में इस शेयर में किसी ने 1 लाख रूपए निवेश किए होते और उस निवेश को अब तक बनाए रखता तो वह आज 7.48 करोड़ रूपए का मालिक होता।
Also Read- Amazon दे रही है फ्री में 25000 रूपए जीतने का मौका, बस आपको करना होगा यह छोटा सा काम!
Also Read- Cosmo Films 5 रूपए से 1800 पार पहुंचा शेयर, जाने कितने सालों में दिया जर्बदस्त रिटर्न