शाहरूख खान आखिरी बार फिल्म जीरो में साल 2018 में नजर आए थे। शाहरूख खान के साथ इस फिल्म में कैटरीना कैफ व अनुष्का शर्मा जैसी एक्ट्रेस नजर आई थी। 4 साल से शाहरूख खान बड़े पर्दे से खूद को दूर रखे हुए हैं। लेकिन अब किंग खान के फैंस का इंतजार खत्म हो चुका हैं। लेकिन वह फिल्मों के लिए एक बार फिर से जोशोखरोस के साथ सक्रिय हो गए हैं। शाहरूख खान ने तीसरी बड़ी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी हैं। उनकी यह तीसरी बड़ी फिल्म तापसी पन्नू के साथ होगी। बता दें कि यह पहला मौका होगा जब तापसी व शाहरूख खान किसी फिल्म में एकसाथ नजर आएंगे। इससे पहले किंग खान शाहरूख बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों संग रोमांस करते हुए नजर आ चुके हैं। लेकिन तापसी के साथ वह अभी तक किसी अन्य फिल्मों नजर नहीं आए हैं।

कौन है तीसरी बड़ी फिल्म
मीडिया रिपोर्ट की माने तो शाहरूख खान की तीसरी बड़ी फिल्म का अभी टाइटल तो सामने नहीं आ पाया है। लेकिन 15 अप्रैल से उनकी इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं। शाहरूख खान के अलावा इस फिल्म में बोमन ईरानी, विक्की कौशल व तापसी पन्नू जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग पंजाब व मुम्बई के कई क्षेत्रों की जाएगी। यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी।
इन फिल्मों में आएंगे नजर
शाहरूख खान अब तक दो बड़ी फिल्मों की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। जिसमें सबसे पहले पठान फिल्म है। पठान फिल्म में शाहरूख के अलावा दीपिका पादुकोण व जॉन अब्राहम जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म का एक शॉर्ट टीजर जारी हो चुका है। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है। पठान के अलावा शाहरूख खान के पास लॉयन बड़ी फिल्म है। माना यह जा रहा है कि शाहरूख खान की फिल्म लायन साल 2023 में रिलीज होगी।
Also Read- एक्ट्रेस Mohena Singh बनी मां, बेटे को दिया जन्म, खुशी से झूमे फैंस सहित घरवाले