क्रिप्टोकरंसी (Cryptocurrency) को लेकर हाल ही में भारत के अंदर नया बिल पेश हुआ है जिसकी वजह से भारतीय Investors को खासा नुकसान उठाना पड़ा है। क्रिप्टोकरंसी (Cryptocurrency) एक बहुत ही जोखिम वाला इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है लेकिन इसमें जितने भी रिस्क लिया है वह मालामाल जरूर बना है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिससे बहुत ही कम समय में करोड़पति लोग बने हैं हालांकि यह बहुत ही ज्यादा वोलेटाइल मार्केट है और जितनी तेजी से यह मार्केट ऊपर जाता है उतनी ही गति से यह मार्केट नीचे भी गिरता है तो जितने लोग इसमें करोड़पति बने हैं उससे कहीं ज्यादा लोग इसमें अपने पैसे गवा भी चुके हैं। हाल ही में एक क्रिप्टोकरंसी (Cryptocurrency) सामने आई है जिसने 1 महीने के अंदर ही 31000 परसेंट का रिटर्न दिया है।

जिस क्रिप्टो टोकन (Crypto token) कि हम बात कर रहे हैं उसका नाम है स्टेप इन जीएमटी टोकन (GMT Token)। इस टोकन को सोलाना नेटवर्क पर बनाया गया है जो एक मूव टू अर्न क्रिप्टोकरंसी (Cryptocurrency) एप्लीकेशन है सिर्फ 30 दिनों के अंदर ही इसको करने काफी अच्छा रिटर्न दिया है। यह एक web3 लाइफस्टाइल ऐप है जो लोगों को उनकी हेल्थ मेंटेन करने परिवार देता है।
यह टोकन 2 मार्च को बाइनेंस के ऊपर लांच हुआ था तब से लेकर अब तक यह 31000 प्रतिशत उछल चुका है। मान लीजिए आपने इस टोकन में ₹10000 का इन्वेस्टमेंट किया होता तो आज एक महीने बाद आप लगभग 31000000 रुपए के मालिक होते हैं।
यह एप्लीकेशन कुछ कुछ प्ले टू अर्न जैसा ही है। प्ले टू अर्न एप्लीकेशन में गेम खेलने पर आपको पैसे मिलते हैं जबकि इसमें Move2Earn कांसेप्ट दिया गया है। जैसे जैसे आप खुद की हेल्प मेंटेन करेंगे अपनी लाइफ स्टाइल को हेल्दी रखेंगे इससे आपको रिवॉर्ड मिलेंगे। जैसे आप मॉर्निंग वॉक पर निकलेंगे तो यह आपके स्टेप काउंट करके आपको रिवॉर्ड देगा।
अब तक इस प्रोजेक्ट के अंदर कई लोग करोड़पति बन चुके हैं और आने वाले समय में इसमें और भी ज्यादा बढ़ने की कोशिश जारी है।
Also Read- Alto से भी बेहद ही कम कीमत पर मिल रही है Maruti Ertiga कार, कीमत जानकर चौक जाएंगे आप