निवेशक हुए मालामाल, वर्तमान समय में 188 डॉलर कर रही यह Cryptocurrency कारोबार
साल 2021 अब समाप्ति की ओर हैं। ऐसे में इस साल कई ऐसी Cryptocurrency रही जिन्होंने जमकर धमाल मचाया। इन करेंसियों ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया। चूंकि अब साल 2021 समाप्ति की ओर है। ऐसे में इन दिनों बिटकॉइन के रेट में इजाफा देखने को मिल रहा है।

पिछले वीक बिटकॉइन का रेट 47 हजार डॉलर के करीब चल रहा था। जो आज बढ़कर 51 हजार डॉलर पर पहुंच गया है। जिससे निवेशक यह अनुमान लगा रहे हैं। साल 2022 में बिटकॉइन के प्राइजों में एक बार फिर से शानदार इजाफा देखने को मिल सकता है। वैसे आपको बता दें कि साल 2021 में बिटकाइन का ऑल टाइम हाई रेट 68000 डॉलर के करीब गया था।
सोलाना ने दिया 12000 फीसदी रिटर्न
मीडिया रिपोर्ट की माने तो सोलाना Cryptocurrency ने निवेशकों को साल 2021 में तगड़ा रिटर्न दिया है। जनवरी 2021 में अगर किसी ने इस करेंसी में महज एक हजार रूपए निवेश किए होंगे। तो वह आज 12 लाख से ज्यादा बन गए होंगे। इसी तरह अगर किसी ने 10 हजार रूपए इस करेंसी में लगाए होंगे तो वह करोड़ों रूपए का मालिक होगा। रिपोर्ट की माने सोलाना क्रिप्टो ने साल 2021 में 12,157 फीसदी का रिटर्न निवेशक को दिया है।

2020 में लांच हुई यह करेंसी
रिपोर्ट की माने तो सोलाना क्रिप्टो साल 2020 में लांच हुई थी। उस समय इसका रेट 0.77 चल रहा था। इस दौरान अगर किसी ने इस करेंसी को बाई किया होगा। तो साल 2021 के अंत उसे लगभग 25000 फीसदी रिटर्न मिला होगा। क्योंकि 0.77 डॉलर के रेट से आज सोलाना की प्राइज 188 डॉलर के करीब चल रही हैं। ऐसे में साफ है कि जिसने भी लॉग टर्म के लिए निवेश किया होगा वह तगड़ा मुनाफा बनाया होगा।
260 डॉलर तक गया है रेट
रिपोर्ट की माने तो सोलाना क्रिप्टो का रेट 260 डॉलर तक गया है। वर्तमान समय में यह 188 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है। ऐसे में जानकारों का कहना है कि साल 2022 में यह करेंसी अपने ऑल टाइम हाई प्राइज तो लांघ कर एक नया रिकार्ड बना सकती हैं। वैसे आपको बता दें कि क्रिप्टो में निवेश जोखिम के आधीन है। लिहाजा यहां निवेश से पहले पूरी तरह से जांच परख करना बेहद जरूरी हैं।