KBC की हॉटसीट पर बैठी यह कंटेस्टेंट पहुंची एक करोड़ के सवाल पर, बोली पति को नहीं दूंगी कुछ, क्योंकि वो मुझे..

KBC की हॉटसीट पर बैठी यह कंटेस्टेंट पहुंची एक करोड़ के सवाल पर, बोली पति को नहीं दूंगी कुछ, क्योंकि वो मुझे..

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) शो इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं यहां अपने ज्ञान के दम पर देश के कोने-कोने से प्रतिभागी हॉट सीट तक पहुंच रहे हैं। हाल ही में डॉ. अनु एक करोड़ के सवाल पर पहुंच गई है

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) शो को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है। शो की हॉट सीट तक पहुंचकर प्रतिभागी लाखों रूपए जीत रहे हैं। हाल ही में डा. अनु एक करोड़ के सवाल पर पहुंच गई है। हालांकि अब तक शो को कोई भी करोड़पति प्रतिभागी नहीं मिला है। एक करोड़ के सवाल पर डॉ. अनु के पहुंचते ही अमिताभ बच्चन उनसे पूछते हैं कि आप इतनी धनराशि जीत चुकी हैं तो पति को क्या गिफ्ट देनी चाहेगी।

KBC की हॉटसीट पर बैठी यह कंटेस्टेंट पहुंची एक करोड़ के सवाल पर, बोली पति को नहीं दूंगी कुछ, क्योंकि वो मुझे..

जवाब में अनु के जो बातें कहीं उससे बिग बी भी हैरान रह गए। डॉ. अनु कहती है कि वह पति को कुछ भी नहीं देना चाहेंगी। क्योंकि उनके पति उन्हें कुछ नहीं देते हैं। इस पूरे वाक्ये का एक वीडियो केबीसी द्वारा शेयर किया गया है। जिसमें आगे अमिताभ डॉ. अनु से कहते है कि आप इतनी धनराशि जीत चुकी हैं अब तो कुछ दे दीजिए। डॉ. अनु की बात सुनने के बाद उनके पति हंसने लगते हैं और साथ ही वहां मौजूद सभी ऑडियन्स भी ठहाके मारके हंसने लगते हैं। अंत में अमिताभ की भी हंसी छूट जाती हैं।

बताते चले कि डॉ. अनु बेंगलुरू की स्किन स्पेसलिस्ट हैं। वह कौन बनेगा करोड़पति शो के सीजन 14 में पहुंची है। डा. अनु के पति ऑडियंस के रूप में शो में मौजूद थे जो बीच-बीच में उनका हौसला बढ़ाते हुए नजर आए।

Also Read- महेश भट्ट की शक्ल देखना पसंद नहीं करती Katrina Kaif, जाने दोनों के बीच आई दरार की वजह

Also Read- Shilpa Shetty का पैर हुआ फै्रक्चर, 6 सप्ताह नहीं कर पाएंगी कोई काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *