पुष्पा फिल्म (Pushpa Film) जब से रिलीज हुई तब से सुर्खियों में हैं। फिल्म को हिन्दी वर्जन में भी खूब पसंद किया जा रहा है।
साउथ सिनेमा के स्टाइलिश एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा द राइज बीते माह सिनेमा हाल में रिलीज हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया। अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर खूब देखी जा रही हैं। फिल्म का हिन्दी वर्जन लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई।

पुष्पा फिल्म (Pushpa Film) के हिन्दी वर्जन में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को धड़ल्ले से हिन्दी बोलते हुए देखा जा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आवाज अल्लू अर्जुन की नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) की हैं। जी हां आप एकदम सही पढ़ रहे हैं पुष्पा फिल्म के हिन्दी वर्जन के लिए अल्लू अर्जुन की आवाज इकबाल फिल्म के एक्टर श्रेयस तलपड़े ने डब की है। श्रेयस अब तक बॉलीवुड में कई फिल्में कर चुके हैं। जिसमें इकबाल, गोलमाल जैसी कई फिल्में शामिल हैं।
पुष्पा फिल्म (Pushpa Film) के हिन्दी वर्जन को जब लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। ऐसे में मीडिया से रूबरू होते हुए श्रेयस ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि मेरी आवाज को लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। साथ ही मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि साउथ के फेमस एक्टर की आवाज डब करने के लिए मेकर्स ने मुझे मौका दिया। आगे श्रेयस (Shreyas Talpade) ने अल्लू अर्जुन के अभिनय की खूब सराहना की। श्रेयस ने कहा कि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने पुष्पा फिल्म में कमाल की एक्टिंग की हैं। उनका एक्सप्रेशन, आंखे, स्टाइल एकदम लाजवाब है। उन्होंने जिस दमदारी के साथ अभिनय किया है उसे बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।
बता दें कि श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) भले ही बॉलीवुड में एक लम्बे समय से नजर न आ रहे हो, लेकिन पुष्पा फिल्म में उनके द्वारा दी गई परफार्मेंस से वह इस समय सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं। हर कोई उनके आवाज की तारीफ कर रहा है। श्रेयस की आवाज एकदम अल्लू अर्जुन पर फिट बैठ रही है। ऐसा सोशल मीडिया यूजर अपने कमेंट के माध्यम से बयां कर रहे हैं।
बताते चले कि श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) ऐसे अभिनेता है जिनके काम को हर जगह सराहा गया। फिर चाहे बॉलीवुड में उनके द्वारा की गई फिल्में हो अन्य पुष्पा फिल्म में उनके द्वारा की गई वाइस ओवरिंग। पर्दे से लम्बे समय से दूर चल रहे श्रेयस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि इंडस्ट्री में कई ऐसे लोग है जो उनके साथ काम नहीं करना चाहते हैं। वह उन्हें लेकर इनसिक्योर फील करते हैं। श्रेयस (Shreyas Talpade) बताते है कि सिने जगत में केवल 10 फीसदी ही लोग है जो सही तरीके व ईमानदारी से किसी को सपोर्ट करते हैं। श्रेयस ने कहा कि उन्हें लगता है कि उनके अंदर खुद की मार्केटिंग करने की स्किल नहीं हैं और इसी कारण वह बॉलीवुड में कुछ खास मुकाम हासिल नहीं कर पाए। हालांकि हमेशा से वह इस बात में विश्वास करते रहे हैं कि उनका काम ही बोलना चाहिए।