बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्में रही, जिनकी कहानी दर्शकों को खूब पसंद आई। सामाजिक मुद्दों पर आधारित ये फिल्में जब रिलीज हुई तो दर्शकों ने इन्हें हाथों हाथ लिया और खूब प्यार बरसाया है। ऐसी ही एक फिल्म रही विवाह। जो साल 2006 में रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद यह फिल्म कई सालों तक दर्शकों के दिलो दिमाग में छाई रही। फिल्म के लगभग सभी गाने सुपरहिट रहे।

फिल्म में काम करने वाले सभी कलाकारों को एक अलग फेम मिला। बेहतरीन अदाकारी की बदलौत सभी कलाकारों की छवि लोगों के दिलो दिमाग में लम्बे समय तक बसी रही। ऐसे में विवाह फिल्म में सांवली लड़की का किरदार निभाने वाली छोटी को भला कैसे कोई भूल सकता है। विवाह फिल्म में सांवली दिखने वाली छोटी आज बेहद ग्लैमरस हो चुकी हैं। जिनकी तस्वीर अगर आप देख लेंगे तो सहज ही आपको यकीन नहीं होगा। लेकिन यह 100 फीसदी सच हैं। क्योंकि विवाह फिल्म में चुलबुली, सांवली एवं ओल्ड लुक में दिखने वाली छोटी उर्फ अमृता प्रकाश असल जिंदगी में बेहद ही ग्लैमरस है।
अमृता प्रकाश सोशल मीडिया में खासा एक्टिव रहती है। जहां वह अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। कुछ समय पहले अमृता प्रकाश ने बैकलेश तस्वीर शेयर करके सोशल मीडिया में तहलका मचा दिया था। जिसे उनके फैंस ने खूब पसंद किया था। अमृता सोशल मीडिया आए दिन कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं।
फिल्म विवाह में अमृता प्रकाश जितनी सहज व सीधी नजर आ आई थी। असल जिंदगी में वह इसके एकदम उलट है। वह बेहद ही ग्लैमरस है। उनकी खूबसूरत तस्वीरें देखकर आप हैरान रह जाएंगे। अपनी खूबसूरती से अमृता बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसों को मात देती हैं। यहां तक खुद फिल्म में पूनम का किरदार निभाने वाली अमृता राव भी आज अमृता प्रकाश की खूबसूरती के आगे फीकी नजर आती हैं।
बता दें कि विवाह एक सुपरहिट फिल्मों में से एक थी। जिसमें शाहिद कपूर, अमृता राव लीड रोल में नजर आए थे। यह एक रोमेंटिक फिल्म थी जो सालों साल तक सुर्खियों में रही थी। फिल्म के सभी गाने लम्बे समय तक शादी-ब्याह में जमकर बजे थे।
बात करें अमृता प्रकाश के करियर की तो उन्होंने अपने इंस्ता बायो में साफ-साफ मेंशन करके रखा है कि वह पार्ट टाइम एक्टर है। लेकिन अमृता विवाह फिल्म के अलावा तुम बिन, एक विवाह ऐसा भी, मैंने दिल तुझको दिया, कोई मेरे दिल में है जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। फिलहाल अमृता प्रकाश अपनी निजी जिंदगी में व्यस्त हैं और फिल्मी दुनिया से दूर हैं। तो वहीं उनके फैंस उनकी फिल्में देखने को बेकरार है।