भारतीय बाजार में मारूति (Maruti Suzuki) की कारें सबसे ज्यादा सेल होती है। जिसके पीछे प्रमुख वजह कम दाम में जर्बदस्त माइलेज माना जाता है। इस पोस्ट में आज हम मारूति की उन 3 गाड़ियों के बारे में जानेंगे जो सबसे ज्यादा सेल होती हैं।
आटो मोबाइल सेक्टर में कंपटीशन कितना है किसी से छिपा नहीं है। दिन-प्रतिदिन बेहतरीन डिजाइन की कारें लांच हो रही है। जिसमें कमाल के फीचर्स के साथ ही ढेर सारी सुविधाएं मिलती है। बावजूद इसके मारूति की कुछ ऐसी गाड़ियां है जिन्हें लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। या यूं कहे कि मारूति की यह गाड़ियां सबसे ज्यादा सेल होती हैं तो गलत न होगा। इस पोस्ट में जून 2022 में मारूति की सबसे ज्यादा सेल हुई गाड़ियों के बारे में जानेंगे।

Maruti Suzuki Baleno
मारूति सुजुकी की प्रीमियम हचबैक बलेनो सबसे ज्यादा सेल होने वाली गाड़ियों में से एक है। मारूति कंपनी की यह कारे जून 2022 में 16,103 गाड़ियां सेल हुई है। जो जून 2021 के मुकाबले 1,402 ज्यादा है। रिपोर्ट की माने तो जून 2021 में मारूति की बलेनो (Baleno) 14,701 कारे सेल हुई थी।

Maruti Suzuki Wagon R
मारुति सुजुकी वैगन आर (Maruti Suzuki Wagon R) जून 2022 में भारत में सबसे ज्यादा सेल होने वाली गाड़ियों में से एक है। कंपनी ने जून 2022 में 19,190 वैगन आर गाड़ियों को सेल किया है। हालांकि यह पिछले साल इसी समय में बेची गई 19,447 गाड़ियों के मुकाबले बेहद कम है। मारूति वैगन आर हैचबैक गाड़ी का सीएनजी मॉडल पुरे देश में सबसे ज्यादा पॉपुलर है।

Maruti Suzuki Swift
मारुति की जून में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) है। यह गाड़ी पिछले कई सालों से लोगों के बीच काफी पॉपुलर ऑप्शन में से एक रही है। जून 2022 में 9 प्रतिशत की बिक्री में गिरावट के बावजूद, स्विफ्ट हैचबैक ने जून 2021 में 17,727 यूनिट के मुकाबले पिछले महीने 16,213 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरी रैंक दर्ज की है। बिक्री में आई गिरावट को प्रमुख कारण सप्लाई में कमी के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट स्विफ्ट के प्रोडेक्शन को प्रभावित किया है।
Also Read- sugar control diet : दैनिक आहार में इन जड़ी-बूटियों को शामिल करके शुगर से पाएं निजात