आईपीएल 2022 मैचों (IPL 2022) की शुरूआत बीते दिनों से हो चुकी हैं। ऐसे में इन मैचों को यदि आप लाइव देखना चाहते हैं तो जियो (Jio) के दो शानदार रिचार्ज प्लान के बारे में हम आपको बताएंगे। जिसमें डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) का सब्सक्रीप्शन फ्री मिलता है। जियो ने एक रिचार्ज प्लान आईपीएल को ध्यान में रखकर पेश तो वहीं एक रिचार्ज प्लान में बदलाव करते हुए डिज्नी प्लस हॉस्टार का फ्री सब्सक्रीप्शन एड किया है। ऐसे में चलिए जानते हैं जियो के इन दोनों रिचार्ज प्लान के बारे में।

जियो के रिचार्ज प्लान
रिलायंस जियो (Jio) ने आईपीएल मैचों (IPL 2022) को ध्यान में रखते हुए दो रिचार्ज प्लान पेश किए है। जिसमें पहला प्लान 555 रूपए का है। तो दूसरा 2,999 रूपए का है। जियो के इस प्लान के तहत क्या-क्या सुविधाएं मिलती है चलिए विस्तार से जानते हैं।
555 रूपए का रिचार्ज प्लान
जियो (Jio) के 555 रूपए रिचार्ज प्लान में 55 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान के तहत 55 जीबी का डाटा दिया जाता है। जिसे प्रति दिन 1 जीबी के हिसाब से समझा जा सकता है। जियो द्वारा इस रिचार्ज प्लान को आईपीएल मैचों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। जियो इस रिचार्ज प्लान के तहत डिज्न्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) का मुक्त सब्सक्रीप्शन देता है। जियो के इस प्लान के तहत घर बैठे आईपीएल मैचों का आनंद हॉटस्टार के जरिए लिया जा सकता है। बता दें कि इस प्लान के तहत एसएमएस व फ्री कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलती है।
2,999 रूपए का रिचार्ज प्लान
जियो (Jio) द्वारा पेश किए गए 2,999 रूपए के रिचार्ज प्लान के तहत यूजर को ढेर सारे बेनीफिट्स मिलते हैं। इस रिचार्ज प्लान के तहत 365 दिन की वैलिडिटी, 2.5 जीबी डेली डाटा, डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) का मुक्त सब्सक्रीप्शन, फ्री एसएमएस व कॉलिंग शामिल हैं। इस रिचार्ज प्लान को लेकर खबर है कि यह सीमित समय के लिए है। यह रिचार्ज प्लान सालभर की रिचार्ज टेंशन को भी खत्म करता है।
Also Read- Air Cooler की कीमतों में भारी छूट: 20 हजार के कूलर को महज 480 रूपए ले जाएं घर, जाने ऑफर
Also Read- 15000 कीमत में अपना बनाए Honda Activa 5G DLX, जाने फुल डीटेल्स